वर्धा: अयोध्या से वर्धा पहुंचा अक्षत कलश

  • जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत
  • राम मंदिर कमेटी व विश्व हिंदू परिषद का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-28 14:48 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम प्रभू की मूर्ति स्थापना होने जा रही है। जिसके उपलक्ष्य में रामभक्तों को निमंत्रण देने हेतु अयोध्या से श्रीराम अक्षत मंगल कलश सोमवार, 27 नवम्बर को वर्धा के धूनीवाले मठ परिसर में पहुंचा। जिसके तहत तिलक चौक के राम मंदिर कमेटी व विश्व हिंदू परिषद वर्धा जिला ईकाई की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए। यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। कलश यात्रा का शुभारंभ धूनीवाले चौक से हुआ। जहां से आर्वी नाका चौक, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, संतूशेठ रोड, पावड़े चौक, वंजारी चौक, गुलशन होटल चौक, शनि मंदिर चौक, पानाचंड चौक, अंबिका चौक, सराफ लाइन रोड, राम मंदिर रोड से गोलबाजार स्थित प्राचीन राममंदिर पहुंचा। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते समय कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलल्ला विराजमान होंगे। यह आनंद उत्सव समूचे देशभर में मनाया जाएगा। जिसके लिए समूचे देशभर में बड़ा संपर्क अभियान अक्षत वितरण के माध्यम से चलाया जा रहा है।

अयोध्या से पहुंची रामलला स्थापना की अक्षत 10 दिसंबर तक तहसील स्थान तक पहुंचाई जाएगी। 1 जनवरी से रामभक्त घर-घर जाकर अक्षत वितरित करेंगे। 22 जनवरी को सभी स्तर पर स्थानीय लोक मंदिर में 11 से 2 बजे तक एकत्रित आकर रामनाम, हनुमान चालीसा का पाठ कर रामलला के स्थापना का उत्सव मनायेंगे। कलश यात्रा में अभियान के जिला संयोजक अनिल कावले, सह संयोजक प्रवीण वखरे, राम मंदिर के अध्यक्ष संजीव लाभे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वर्धा शहर संघचालक डा प्रसाद देशमुख, विहिंप बजरंग दल जिलाध्यक्ष सुभाष राठी, विहिंप व बजरंग दल के अटल बिहारी पांडेय, जिला मंत्री राजेंद्र राजपुरोहित, मुकुंद पिंपलगांवकर, प्रशांत जगताप, शरद कोनप्रतिवार, श्रीकांत साठवने, आदित्य कावले, गजानन भूते, पूर्व पार्षद राजू उमाटे, पूर्व पार्षद कमल कुलधरिया, प्रमोद मुरारका, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वर्धा शहर संघ चालक डा प्रमोद देशमुख, भाजपा जिला महासचिव गुड्डू कावले, भाजपा के जयंत येरावार, श्रीधर देशमुख, पूर्व पार्षद जगदीश टावरी, स्वीकृत पार्षद अभिषेक त्रिवेदी, माधव वानखेड़े, प्रा अंबुज पांडे, पंकज ठाकुर, सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, विहिंप व बजरंग दल के पदाधिकारी, महिला ईकाई पदाधिकारी, शहर के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।


Tags:    

Similar News