बैंड-बाजे के साथ निकाली शराब की ‘बारात’

अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने वालों को सिखाया सबक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-09 14:26 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा । वर्धा जिले शराबबंदी होने के बावजूद शराब बेचने वालों को जनता की मदद से पुलिस ने सबक सिखाने जब्त शराब की बारात निकाली।  बता दें कि जिले में विविध जगहों पर खुलेआम शराब की बिक्री की जाती है। जिसके चलते इसके विरोध में कारंजा घाडगे तहसील के ब्राम्हणवाड़ा गांव में ग्रामवासियों ने शराब अड्‌डे को नष्ट कर हाथभट्टी शराब की बारात निकालने का विषय चर्चा का बन गया है।  

प्राप्त जानकारी अनुसार, वर्धा जिला यह शराबबंदी का जिला है। बावजूद इसके यहां हाथभट्टी शराब से लेकर विदेशी शराब की बिक्री जोरों से की जाती हैं लेकिन नए पुलिस अधीक्षक नूरूल हसन के द्वारा पदभार संभालते ही शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने का काम किया गया। जिसके चलते प्रतिदिन शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद भी जिले में बड़े पैमाने पर शराब बिक्री शुरू है। इसी प्रकार कारंजा तहसील के ब्राम्हणवाड़ा में तुकड़़ोजी महाराज के विचारों पर चलनेवाले गुरुदेव भक्तों ने ग्राम स्वच्छता अभियान चलाया था। उस दौरान उन्हें गांव में शराब मिलने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके चलते उनके द्वारा नागरिकों की मदद लेकर शराब अड्डा व शराब को नष्ट कर शराब समेत सभी सामग्री की बाजे गाजे के साथ बारात निकाली। जो परिसर में चर्चा का विषय बन गया है।

Tags:    

Similar News