वर्धा: तीन घंटे तक फंसे रहे परिसर के 5 से 7 हजार परिवार

तारफैल, आनंद नगर, श्मशानभूमि परिसर के तीन ब्रिज में भरा पानी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-29 13:27 GMT

डिजिटल डेस्क, वर्धा. मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण सेवाग्राम रेलवे स्टेशन से वर्धा जक्शंन के बीच परिसर के तारफैल, आनंद नगर, श्मशानभूमि परिसर के तीन अंडरपास पुल में पानी भर गया था, जिससे करीब तीन घंटे तक परिसर के करीब 5 से 7 हजार परिवार के लोग यहां पानी में फंसे रहे, जिससे ना तो विद्यार्थी स्कूल जा पाए और ना ही कोई अस्पताल पहुंच पाया। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के पूर्व पार्षद परवेज खान ने जेसीबी लगाकर रेलवे विभाग द्वारा यहां टनल में बिछाए गए पाइप हटाने पर आवागमन का मार्ग खुला किया गया। यहां बता दें कि,सेवाग्राम रेलवे स्टेशन से वर्धा जक्शंन तक गत 8 माह से डबल लेन बिछाने का काम शुरू है।

रेल विभाग द्वारा शुरू किया गया है, परंतु इस काम में अनियमितता होने के कारण पुलिया के उस पार रहनेवाले तारफैल, आनंद नगर, श्मशानभूमि परिसर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां परिसर में बने तीन अंडरपास पुल के निर्माण दौरान रेल विभाग के ठेकेदार ने यहां बारिश का पानी निकालने के लिए नाली बनाना आवश्यक था, परंतु जो नालियां थी उसे भी बुझा दिया और इन नालियों में पाइप भर दिए। परिणामस्वरुप पानी निकासी का मार्ग ही बंद हो गया। मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण यहां दोनों तरफ की यातायात तीन घंटे तक बंद रही। इसको लेकर नागरिकों ने प्रशासन के लचर कामकाज को लेकर भारी रोष व्याप्त है।

Tags:    

Similar News