नागपुर स्टेशन पर दो दर्जन ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं

रेल से जुड़े विकास कार्यों के चलते दिनभर गाड़ियां घंटों लेट पहुचीं। इंतजार में यात्रियों को परेशान होना पड़ा।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-07 13:54 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रेल से जुड़े विकास कार्य के चलते नागपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दिनभर गाड़ियां घंटों लेट पहुचीं। जिसके कारण इसके इंतजार में यात्रियों को परेशान होना पड़ा। हावड़ा लाइन की गाड़ियां बहुत विलंब से पहुंच रही थीं, जिसका कारण रायपुर मंडल में विकास कार्य चल रहा है। यह विकास कार्य 10 मई तक चलने वाला है। जिसके कारण ट्रेनों की लेट लतीफी यात्रियों को और कुछ दिनों तक सहना पड़ सकता है।



यह गाड़ियां पहुंचीं लेट

हावड़ा-मुंबई मेल 4 घंटे, हावड़ा-लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 4 घंटे, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 3.50 घंटे, गीतांजलि एक्सप्रेस 3 घंटे, शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 5.30 घंटे, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 4 घंटे, सीएसटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 2 घंटे, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 3 घंटे, पुरी-साईनगर 4 घंटे, शालीमार-लोकमान्य तिलक समरस्ता एक्सप्रेस, गांधीधामपुरी एक्सप्रेस 2 घंटे, रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 1 घंटा, हावड़ा-सीएसटी मेल 9 घंटें, कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस 1 घंटा, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 6 घंटे, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे, विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे, तिरुपति-दानापुर एक्सप्रेस 2 घंटे, हटिया-लोकमान्य तिलक 4 घंटे, अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से पहुंची थी।

नागपुर से गुजरेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

रेलवे मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार की ओर से देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ट भारत की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटन ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। भारतीय रेल की इस थीम पर आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों के लिए इडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो 25 मई को बिलासपुर से दक्षिण भारत की शुभ यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन बिलासपुर से निकलने के बाद भाटापारा, तिल्दा नोरा, रायपुर, दुर्ग राजनांदगांव एवं महाराष्ट्र के गोंदिया, तिरोरा, भंडारा रोड, नागपुर, सेवाग्राम, बल्लारशाह स्टेशन पर रुकेगी। नागपुर में यह गाड़ी 25 मई की रात 9.30 बजे रुकते हुए 15 मिनट बाद रवाना होगी। यह गाड़ी 7 रात व 8 दिन की यात्रा करेगी। जिसमें यात्रियों को खाना-पीना मुफ्त में रहेगा। सफर के दौरान रामेश्वरम, मदुराई, तिरुपति एवं श्रीसैलम-मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के मंदिरों एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेगी। गाड़ी में कुल 14 कोच की रहेगी। 720 यात्रियों की जाने की व्यवस्था होगी। कोच नए तकनीक के एलएचबी कोच रहेंगे।

Tags:    

Similar News