शहडोल: परिवार की समृद्धि और पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने उपवास रखकर की वट सावित्री की पूजा

  • ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि गुरूवार को महिलाओं ने रखा व्रत
  • अपनी सुहाग के अच्छे स्वास्थ्य, लंबी उम्र और संतान प्राप्ति का मांगा आशीर्वाद
  • गर्मी की परवाह किए बगैर ही पूजा में शामिल हुईं महिलाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-07 13:38 GMT

डिजिटल डेस्क, शहडोल। ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि गुरूवार को महिलाओं ने अपनी सुहाग के अच्छे स्वास्थ्य, लंबी उम्र और संतान प्राप्ति के साथ ही परिवार की सुख व समृद्धि के लिए उपवास रखा। सुबह-सुबह ही बरगद के पेड़ के नीचे वट सावित्री की पूजा की। वट सावित्री व्रत को बरगदाही और बड़मावस नाम से भी जाना जाता है। पूजन करने वाली महिलाओं ने गुरूवार सुबह स्नान कर विधि विधान से पूजन में शामिल हुईं।

इस दौरान शहर में कई स्थानों पर दोपहर 1 बजे तक गर्मी की परवाह किए बगैर ही महिलाएं पूजा में शामिल हुईं। बरगद के पेड़ की परिक्रमा लगाकर पूजा की और आटे से बने बरगद के फल प्रसाद के रूप में अर्पित किए। परिवार और पति की लंबी आयु के लिए कामना की। शहर में दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर, कल्याणपुर, कोटमा, जमुई, धुरवार, उधिया, रेलवे कॉलोनी, छतवई सहित जिलेभर में महिलाओं ने विधि विधान से वट सावित्री पूजन किया।

अमलाई- ओपीएम, बरगवां में पूजन

पति की लंबी उम्र के लिए अमलाई, बरगवां में महिलाओं ने वट सावित्री का पूजन किया। अमलाई रेलवे फाटक के सामने स्थित वट वृक्ष को बता कि यह 54 वर्ष पुराना है। इसी प्रकार अमलाई क्षेत्र के ओपीएम, सोडा फैक्टरी सहित अन्य जगहों पर महिलाओं ने पूजा की।

Tags:    

Similar News