Shahdol News: 4 दिन तक सादी वर्दी में कथा सुन पुलिसवालों ने चेन स्नैचर 13 महिलाओं को पकड़ा

  • सभी महिलाएं उत्तरप्रदेश-बिहार की, 8 लाख की 5 सोने की चेन बरामद
  • आरोपियों को पकडऩे के लिए पुरूष और महिला पुलिसकर्मियों को बिना वर्दी के कथा सुनने भेजा गया।
  • आरोपी प्रसाद वितरण का समय इसलिए चुनते थे कि इस समय महिलाओं का पूरा ध्यान प्रसाद लेने में रहता था

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-20 13:11 GMT

Shahdol News: श्रीराम कथा में प्रसाद वितरण के दौरान चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश शहडोल जिले की कोतवाली पुलिस ने किया। गिरफ्तार किए गए दो गिरोह के 13 आरोपियों में सभी महिलाएं हैं जो यूपी-बिहार के अलग-अलग जिलों से हैं।

थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी के अनुसार संत राजन जी महराज की रामकथा 10 से 18 नवंबर तक पॉलिटेक्निक मैदान में हुई तो दो दिन बाद ही चेन स्नेचिंग की शिकायतें मिली। आरोपियों को पकडऩे के लिए पुरूष और महिला पुलिसकर्मियों को बिना वर्दी के कथा सुनने भेजा गया।

चार दिन तक कथा के दौरान श्रोता भक्तों के बीच समय बिताने के बाद कुछ संदिग्ध चेहरों की पहचान की गई। पीछा करने पर पता चला कि शहडोल से 40 किलोमीटर दूर बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में महिलाओं ने डेरा जमाया है। वहां से ऑटो व दूसरे साधन से कथा स्थल तक पहुंचकर चेन स्नेचिंग करते थे।

आरोपी प्रसाद वितरण का समय इसलिए चुनते थे कि इस समय महिलाओं का पूरा ध्यान प्रसाद लेने में रहता था, तभी धारदार कैंची से चेन काट लेते थे। आरोपी सोने की चेन अंत:वस्त्र में छिपाकर रखे थे, जिसे महिला पुलिस ने प्राप्त किया।

आरोपियों के पास से 100 ग्राम वजनी 5 सोने की चेन बाजार मूल्य लगभग 8 लाख रूपए का जब्त किया गया। एएसपी अभिषेक राजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के जिला बक्सर के दलसागर से काजल कुमारी (25), गौरी कुमारी (20), पटना जिले के गौघाट से करिश्मा (25), उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के चौकिया से पिंकी देवी (50), रसूलपुर से अंजली कुमारी (21), मंजू कुमारी (45), जंगूपुर से पूजा कुमारी (20), रूनू कुमारी (20) जिला बनारस के आशापुर से राधा देवी (52), मुगुनी (20), रिंकू देवी (28), बेबी कुमारी (20) व हिनौती से प्रीति (24) शामिल हैं।

Tags:    

Similar News