Shahdol News: सिविल सर्जन रीवा अटैच, सीएमएचओ को मिला जिला अस्पताल का प्रभार
- कलेक्टर के प्रस्ताव और डायरेक्टर हेल्थ स्तर पर जांच के बाद कार्रवाई
- सीएस डॉ. परिहार पर एक महिला चिकित्सक ने लगाए गंभीर आरोप
- बिना अनुमति मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध
Shahdol। शहडोल जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार को वरिष्ठ संयुक्त संचालक क्षेत्रीय कार्यालय रीवा अटैच किया गया है। 19 नवंबर को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं (डायरेक्टर हेल्थ) द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह द्वारा 18 नवंबर को प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेजे गए प्रस्ताव की जांच की गई।
जांच में पाया गया कि सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. जीएस परिहार पदीय दायित्वों का निर्वहन करने में असफल रहे हैं। उन्हे रीवा अटैच कर जिला अस्पताल में सिविल सर्जन का प्रभार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. राजेश मिश्रा को सौंपा गया है। बतादें कि सीएस डॉ. परिहार पर एक महिला चिकित्सक द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए। इसके बाद महिला चिकित्सक का ही मैहर तबादला हो गया था। 8 नवंबर को जिला अस्पताल में फोटोग्राफी प्रतिबंधित करने के साथ ही मीडियाकर्मियों का बिना अनुमति प्रवेश प्रतिबंधित करने को लेकर भी सीएस चर्चाओं में रहे हैं।
फोटो कैप्शन- तस्वीर शहडोल कलेक्ट्रेट में 18 नवंबर की रात 10 बजे की है। उस दिन कलेक्टर डॉ. केदार ङ्क्षसह कलेक्ट्रेट में देर रात तक रहे। हालांकि इस दौरान क्या हुआ इसकी जानकारी किसी को नहीं है। यह बात जरूर है कि 19 तारीख को सीएस को रीवा अटैच करने का आदेश जारी हो गया।