मप्र व उप्र के पांच स्थानों से निकाली जाने वाली इस यात्रा का शहडोल में 27 को पीएम की मौजूदगी में होगा समापन
रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का बालाघाट से शाह करेंगे शुभारंभ
डिजिटल डेस्क,शहडोल।
आदिवासियों को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे की दिशा में काम रहे भाजपा संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा देश के गृह मंत्री अमित शाह के मध्यप्रदेश के दौरे को यादगार बनाने अभी से कमर कस ली है। इन दोनों नेताओं के पांच दिन के अंतराल पर होने प्रदेश प्रवास के बीच मप्र तथा उप्र के पांच स्थानों से रानी दुर्गावती गौरव यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा का शुभारंभ 22 जून को गृह मंत्री अमित शाह बालाघाट से करेंगे। बालाघाट सहित छिंदवाड़ा, सिंग्रामपुर (दमोह), धौहनी (सीधी) तथा रानी दुर्गावती के जन्म स्थल उप्र के बांदा जिले के कलिंजर से 22 जून से प्रारंभ होने वाली इस 6 दिनी गौरव यात्रा का समापन 27 जून को शहडोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में होगा। बालाघाट से प्रारंभ होने वाली इस यात्रा के प्रभारी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे। इसी प्रकार छिंदवाड़ा से प्रारंभ होने वाली यात्रा के प्रभारी सांसद दुर्गादास, सिंगरामपुर के प्रभारी प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह, कलिंजर (उप्र) की संपतिया उइके व धौहनी से शहडोल आने वाली यात्रा की प्रभारी सांसद हिमाद्री सिंह होंगी।
पकरिया में पीएम करेंगे संवाद
यह 6 दिनी गौरव यात्रा गांव-गांव होते हुए 27 जून को शहडोल पहुंचेगी। शहडोल के ग्राम पकरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय बैगा समाजजनों से संवाद करेंगे। इससे पहले लालपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बालाघाट में तैयारियां तेज
गृह मंत्री शाह की मौजूदगी में बालाघाट से शुरू होने वाली इस प्रतिष्ठित गौरव यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। हालाकि शाह का बालाघाट दौरा भाजपा के महाजनसपंर्क अभियान के तहत हो रहा है। राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष तथा बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन के संयोजन में 22 को बालाघाट के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में शाह की जनसभा होगी।