शहडोल: एक जगह ही समतल कर भूले जिम्मेदार, बाकी एप्रोच रोड में गिट्टी के ढेर से परेशानी

  • निर्माणाधीन मॉडल रोड को जोडऩे वाले एप्रोच सडक़ों के समतलीकरण में गड़बड़ी
  • पांच सडक़ें मॉडल रो बन जाने के बाद नीचे हो गई
  • वाहनों की आवाजाही में हो रही परेशानी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-07 13:25 GMT

डिजिटल डेस्क, शहडोल। लल्लू सिंह चौक से न्यू बस स्टैंड तक निर्माणाधीन मॉडल रोड को जोडऩे वाले एप्रोच सडक़ों के समतलीकरण में नगरपालिका द्वारा हीलाहवाली की जा रही है। न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी सहित अन्य जगह पांच सडक़ें मॉडल रो बन जाने के बाद नीचे हो गई हैं।

जिसके कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। खबर प्रकाशन के बाद कालोनी की एक मात्र एप्रोच सडक़ को समतल किया गया, बाकी में केवल गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। गिट्टी के ढेर लगे होने से समस्या और बढ़ गई है। अब तो वाहनों के निकलने में परेशानी हो रही है।

स्थानीय जनों ने मांग की है कि सभी सडक़ों को समतल कर आवाजाही के योग्य बनाया जाए, ताकि हादसों की आशंका को रोका जा सके।

Tags:    

Similar News