Shahdol News: चांद की पूजा के बाद महिलाओं ने तोड़ा निर्जला उपवास, जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया करवाचौथ का पर्व

  • चांद की पूजा के बाद महिलाओं ने तोड़ा निर्जला उपवास
  • जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया करवाचौथ का पर्व

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-21 13:25 GMT

Shahdol News: पति की लंबी आयु व सलामती के लिए मनाया जाने वाला करबाचौथ का पर्व जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया। करवाचौथ में सुहागिन महिलाओं ने दिन भर का निर्जला उपवास किया। इसके बाद शाम को चांद का दीदार किया और पूजा अर्चना के बाद पतियों के हाथ से पानी पीकर उपवास खत्म किया। हालांकि रविवार को चांद देखने के लिए महिलाओं को इंतजार करना पड़ा, क्योंकि दिन भर से लेकर शाम तक बादलों का डेरा रहा। पर्व को लेकर महिलाओं में उत्साह रहा। हाथों में मेंहदी लगाकर और सोलह श्रंगार करते हुए नए परिधानों में शाम होते ही छत पर जा पहुंची। समूह में महिलाओं ने कथा किया और चांद दिखाई देने के बाद छलनी से जलते हुए दिए के बीच उसका दीदार किया।

यह भी पढ़े -पोस्टमास्टर के द्वारा खाते से राशि आहरित करने का लगाया आरोप, सफाईकर्मी ने डाक निदेशक से की शिकायत

Tags:    

Similar News