Shahdol News: बस स्टैंड से इंदिरा चौक के बीच 9 स्थान पर 34 गड्ढे, आवागमन में दिक्कत
- दो साल भी नहीं चल पाई 16 लाख रूपए की नौ सौ मीटर डामरीकरण
- समय से पहले सडक़ के खराब होने के बाद जवाबदेही भी तय होनी चाहिए।
- न्यू बसस्टैंड से इंदिरा चौक के बीच डामरीकरण का कार्य डिफिट लायबिल्टी पीरियड में है।
Shahdol News: बसस्टैंड से इंदिरा चौक के बीच 9 अलग-अलग स्थानों पर 34 से ज्यादा बड़े-छोटे गड्ढे हैं। यहां गड्ढो के बीच वाहन चालन किसी चुनौती से कम नहीं है। गड्ढा बचाने के चक्कर में कई बार लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं।
बसस्टैंड से इंदिरा चौक के बीच 9 सौ मीटर डामरीकरण का काम दिसंबर 2022 में हुआ था। निर्माण कार्य हुए दो साल भी नहीं हुए और जगह-जगह गड्ढे अब नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।
निर्माण के दौरान गुणवत्ता मानकों की अनदेखी का परिणाम
जानकार बताते हैं कि सडक़ निर्माण के दौरान ठेकेदार से तीन साल की गारंटी मांगी गई थी। यह अलग बात है कि दो साल भी पूरे नहीं हुए और सडक़ खराब हो गई। ऐसे निर्माण के पीछे सीधे तौर पर निर्माण के दौरान गुणवत्ता मानकों की अनदेखी ही प्रमुख कारण होता है। समय से पहले सडक़ के खराब होने के बाद जवाबदेही भी तय होनी चाहिए।
ठेकेदार को नोटिस दिया है
न्यू बसस्टैंड से इंदिरा चौक के बीच डामरीकरण का कार्य डिफिट लायबिल्टी पीरियड में है। इस बारे में ठेकेदार को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
अक्षत बुंदेला सीएमओ नगर पालिका शहडोल