Shahdol News: नायलोन का रस्सा फेंककर शार्टसर्किट बिजली आपूर्ति बाधित होते ही तार चोरी

  • खैरहा पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 6 की तलाश
  • आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सायबर सेल की मदद ली
  • बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद तार काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-18 09:01 GMT

Shahdol News: खैरहा थानाक्षेत्र में 11 हजार केवी बिजली तार चोरी मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में बंगवार निवासी दीपक कुमार चक्रवैस उम्र 34 वर्ष, ग्राम तुम्मीवार थाना चचाई निवासी नीरज बैगा उम्र 19 वर्ष, संजू बैगा उम्र 28 वर्ष, गुरू प्रसाद बैगा उम्र 22 वर्ष व अनिल बैगा उम्र 21 वर्ष शामिल हैं।

आरोपियों ने बताया कि बिजली तार चोरी के दौरान वे नायलोन की रस्सी बिजली सप्लाई तार में फेंककर पहले शार्टसर्किट करवाते थे। बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद तार काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सायबर सेल की मदद ली। जिस स्थान पर बिजली तार चोरी हुआ वहां एक्टिव मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों तक पुलिस पहुंची। आरोपियों से पूछताछ के बाद वारदात में शामिल अन्य आरोपियों का नाम भी सामने आया।

ऐसे 6 आरोपियों की पुलिस को तलाश है। इनमें ग्राम तुम्मीवर चौकी देवहरा थाना चचाई निवासी फुंदेलाल बैगा, लल्ला बैगा, दीपक बैगा, सुबेलाल बैगा, अमलाई निवासी राजा कबाड़ी और बुढ़ार निवासी लाला ताम्रकार शामिल हैं।

एसपी कुमार प्रतीक के निर्देशन और एएसपी अभिषेक दीवान के मार्गदर्शन में थाना खैरहा प्रभारी दिलीप सिंह, रामकरण, रामनाथ बांधव, पवन शुक्ला, दलबीर सिंह सहित अन्य की भूमिका रही। आरोपियों के पास से चोरी के दौरान उपयोग में लाए जा रहे हथियार व चोरी गए तार की जब्ती की गई है।

Tags:    

Similar News