Shahdol News: बीच सडक़ तक गड्ढा, हादसे का शिकार हो रहे दोपहिया वाहन चालक

  • मॉडल रोड में मिशन हॉस्पिटल के सामने नगरपालिका द्वारा ही कराए गए गड्ढे को भरा नहीं जा रहा है।
  • यह मार्ग शहर के अति व्यवस्ततम मार्गों में से एक है।
  • लापरवाही के कारण कई स्थानों पर गड्ढे के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-26 11:53 GMT

Shahdol News: अहिंसा चौक पर बैंक के सामने बीच सडक़ तक गड्ढे के कारण दोपहिया वाहन चालक आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। चोट लगने के बाद घायल होकर इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंच रहे हैं।

नागरिकों ने बताया कि यहां गड्ढा भरकर सडक़ को आवागमन के अनुकूल बनाने के लिए नगरपालिका से कई बार मांग की गई है। नगर पालिका द्वारा इस दिशा में ध्यान नहीं दिए जाने के कारण लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है, ऐसे में हर दम हादसों की आशंका बनी रहती है। जबकि यह मार्ग शहर के अति व्यवस्ततम मार्गों में से एक है।

शहर में अन्य जगह भी हादसे के गड्ढे

संभागीय मुख्यालय में गड्ढे भरने में बरती जा रही लापरवाही के कारण कई स्थानों पर गड्ढे के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। इनमें गायत्री मंदिर से पुलिस लाइन पहुंच मार्ग, जल संसाधन कार्यालय के पीछे, स्टेशन पहुंच मार्ग के साथ ही मॉडल रोड में मिशन हॉस्पिटल के सामने नगरपालिका द्वारा ही कराए गए गड्ढे को भरा नहीं जा रहा है। जिसके कारण हादसे हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News