Shahdol News: कमिश्नर कार्यालय को मॉडल बनाने की तैयारी, हर काम समय पर करने बढ़ाए जा रहे संसाधन

  • कमिश्नर कार्यालय के कर्मचारियों को भाषा का प्रशिक्षण
  • नोटशीट और आदेश तैयार करने के दौरान लिपकीय त्रुटि कम करने के बताए टिप्स
  • दरअसल संभाग बनने के 15 साल बाद कमिश्नर कार्यालय को मॉडल के रूप में तैयार किया जा रहा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-26 11:47 GMT

Shahdol News: पढ़ाई पूरी करने के बाद शासकीय सेवा में आने वाले कर्मचारी भी लिपकीय त्रुटि कर सकते हैं। कमिश्नर कार्यालय में ऐसे कर्मचारी रहे जिन्होंने नोटशीट व आदेश तैयार करने के दौरान भाषाई शुद्धता का ध्यान नहीं रखा तो ऐसे कर्मचारियों के लिए जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) शहडोल में तीन दिन तक प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया।

22 से 24 अक्टूबर तक चले प्रशिक्षण में कमिश्नर कार्यालय के कर्मचारियों को बताया गया कि नोटशीट व आदेश तैयार करने के दौरान अल्प विराम, पूर्ण विराम के साथ ही शब्दों का चयन कैसा हो। दरअसल संभाग बनने के 15 साल बाद कमिश्नर कार्यालय को मॉडल के रूप में तैयार किया जा रहा है।

इसके पीछे कमिश्नर श्रीमन शुक्ला की मंशा यह है कि संभाग के किसी भी कार्यालय में काम के लिए संबंधित अधिकारी को समझाइश दी जाए तो यह भी जरूरी हो कि पहले वह व्यवस्था कमिश्नर कार्यालय में अपडेट रहे।

यहां सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को काम के दौरान कम्प्यूटर की कमीं नहीं पड़े इसके लिए सभी कर्मचारियों के पास कम्प्यूटर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पहले किसी सेक्शन में काम करने वाले तीन कर्मचारियों में एक कर्मचारी के पास कम्प्यूटर होता था तो अब सभी के पास यह सुविधा है। कई वर्षों बाद कार्यालय में रंगाई पुताई का काम प्रांरभ हुआ।

काम में लापरवाही पर स्टेनो निलंबित

कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ स्टेनों को बीते माह मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के शहडोल प्रवास के दौरान कार्यवाही विवरण तैयार करने कहा गया था। संबंधित कर्मचारी ने इस काम को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके बाद फौरन ही निलंबित कर दिया गया।

Tags:    

Similar News