Shahdol News: आए दिन टूट रहे पुराने विद्युत तार कंटिया फंसाकर हो रही चोरी
- केबलिंग के कार्य में लेटलतीफी से ग्रामीण इलाकों में बढ़ी समस्या
- ग्रामीण क्षेत्रो में केबलिंग करने के लिए केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
- बिजली चोरी से शासन को राजस्व की हानि हो रही है।
Shahdol News: ग्रामीण इलाकों में लगे दशकों पुराने बिजली के तार अब परेशानी का कारण बनने लगे हैं। केबलिंग के कार्य में लेटलतीफी के चलते जहां आए दिन पुराने तारों के टूटने से हादसों की आशंका बनी रहती है, वहीं नंगे तारों में कटियां फंसाकर बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी हो रही है।
शहरी क्षेत्र में केबिल लगाने का कार्य बहुत पहले पूरा हो चुका है, लेकिन ग्रामीण इलाकों के लिए केंद्र सरकार की योजना पर अमल नहीं हो पा रहा है। गौरतलब है कि विद्युत सब स्टेशन सिंहपुर अंतर्गत उधिया, पड़मनियां, नरगी, पड़रिया, बोडऱी सहित तीन दर्जन गांवों में आए दिन बिजली के तार टूट जाते हैं।
कई बार तार टूटने से मवेशी करंट की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा गली-गली मेन लाइन में कटियां फंसे मिल जाएंगे। बिजली चोरी से शासन को राजस्व की हानि हो रही है।
2 से 3 माह में शुरु होगा काम
ग्रामीण क्षेत्रो में केबलिंग करने के लिए केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नियम शर्तों के अनुसार 2-3 माह के अंदर केबिल लगाने का कार्य शुुरु हो जाएगा। इससे न केवल बिजली की चोरी पर अंकुश लगेगा, बल्कि हादसों को भी रोका जा सकेगा।
दिनेश तिवारी, ईई विद्युत मंडल शहडोल