स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार, दिल्ली, गुवाहाटी, मिजोरम की युवतियां पकड़ाईं
शहडोल में 2, बुढ़ार में एक स्पा सेंटर पर आधी रात तक चली पुलिस की छापामार कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,शहडोल।
पुलिस की स्पेशल टीम ने सोमवार देरशाम शहडोल व बुढ़ार में संचालित तीन स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस की यह कार्रवाई आधी रात तक चली। इसमें कई युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस के अनुसार कार्रवाई के बाद 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में कई महिलाओं ने गुवाहाटी असम, बरेला जबलपुर, दिल्ली और मिजोरम का होना बताया। जांच और तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। आरोपियों द्वारा स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का अनैतिक कार्य संचालित कराए जाने पर धारा 370 आईपीसी, 3, 4, 5,6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम पर प्रकरण दर्ज किया गया।
तीन स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, 17 गिरफ्तार, 2 फरार
पुलिस ने इन्वलेव द थाई स्पा, इंडियन कॉफी हाउस के उपर हुई कार्रवाई में मैनेजर अभिषेक सिंह निवासी रायपुर कर्चुलियान रीवा, ग्राहकों में ओपीएम बुढ़ार निवासी सुनील सिंह, बकही चचाई अनूपपुर निवासी कबीर महरा, झींकबिजुरी बुढ़ार निवासी मोनीदास महरा, ओपीएम कॉलोनी धनपुरी निवासी ओंकार तिवारी, पुराना बसस्टैंड निवासी रोहित मलिक, पुरानी बस्ती अनूपपुर निवासी आकाश तिवारी व राजेश गौतम गिरफ्तार हुए। रीवा निवासी मालिक प्रदीप चतुर्वेदी फरार है। थाई स्पा सेंटर छाबड़ा सिटी मार्ट के उपर हुई कार्रवाई में मैनेजर कटनी निवासी चंदन मिश्रा, ग्राहकों में कठौतिया सोहागपुर निवासी ओंकार सिंह, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अशोक अवस्थी, बुढ़ार निवासी जयदीप गुप्ता, रामपुर देवरी निवासी सुभाष दुबे गिरफ्तार। मालिक कमलेश मिश्रा निवासी सोहागपुर फरार। इसी प्रकार बुढ़ार थानाक्षेत्र अंतर्गत यूनिक द थाई स्पा में मैनेजर गोविंदगढ़ रीवा निवासी दिगंबर सिंह, ग्राहकों में कछियान टोला धनपुरी निवासी रमेश झारिया, नौरोजाबाद उमरिया निवासी अजीत सिंह गिरफ्तार हुए हैं। वहीं गोविंदगढ़ रीवा निवासी मालिक अनिल सिंह को गिरफ्तार किया।
18 युवतियों के लिए बयान
कार्रवाई के दौरान तीनों स्पा सेंटर में 18 युवतियां मिली हैं। पुलिस ने सभी आरोपी युवतियों के बयान दर्ज कर लिया है। जांच और कार्रवाई के दौरान इन्हे आगे बुलाया जाएगा।
नाम बदलकर इंट्री
स्पा सेंटर में नाम बदलकर लोगों की इंट्री दर्ज हुई है। रात तक चली कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों को आरोपी नहीं बनाने के भी आरोप लग रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों की संख्या अभी और बढ़ेगी।
लंबे समय से चल रहा था अनैतिक कारोबार
शहर में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था तो अब तक पुलिस को जानकारी क्यों नहीं मिली। क्या यह उपर उच्चाधिकारियों को शिकायत के बाद कार्रवाई हुई है? बुढ़ार थानाक्षेत्र के स्पा सेंटर में धनपुरी पुलिस की टीम भेजकर कार्रवाई की नौबत क्यों आई?
- शहडोल में 2 और बुढ़ार में 1 स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई में 17 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। 2 आरोपी फरार हैं। 18 युवतियों के बयान लिए हैं।
कुमार प्रतीक
पुलिस अधीक्षक शहडोल