पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी : पकरिया में बाड़ी की बिना छपाई बाउंड्रीवाल की भी हो रही पुताई
लालपुर मैदान में इस बार बदली मंच की दिशा, अधिकारियों ने कहा- पकरिया में पीएम के संवाद को लेकर लिया निर्णय
डिजिटल डेस्क,शहडोल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को लालपुर और पकरिया में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। मंगलवार को पकरिया गांव में रामसिया के घर के सामने बाड़ी में बिना छपाई हुए बाउंड्रीवाल की भी पुताई की गई। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इसी रास्ते से बगीचे तक पहुंचेंगे। इधर, बगीचे में प्रकाश व्यवस्था व दूसरे निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।
पकरिया गांव के बरटोला में लोगों के घरों के बाहर हितग्राही का नाम और शासन से मिलने वाली योजना का लाभ अंकित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी लालपुर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे तो इस बार मंच का सामना दूसरी दिशा में होगा। पहले होने वाले कार्यक्रम में मैदान में जिस तरफ पब्लिक बैठती थी, इस बार वहां पर हेलीपेड होगा। जहां हेलीपेड होता था, वहां बैठकर लोग पीएम को सुनेंगे। मंच दूसरी दिशा में होने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा एसपीजी के निर्देश पर हो रहा है। दरअसल लालपुर में कार्यक्रम के बाद पीएम पकरिया गांव जाएंगे। ऐसे में सभा के बाद पीएम आसानी से मंच से उतरकर पकरिया जा सकें, इसलिए पब्लिक को दूसरी दिशा में बैठाने की व्यवस्था की गई है।