पुलिस ने वारदात के 10 दिन बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को 10 जुलाई को गिरफ्तार किया गया
डिजिटल डेस्क,शहडोल।
गोहपारु पुलिस ने अंधी हत्या का 10 दिन बाद खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम बरहा निवासी आरोपी कामता बैगा ने 28 जून को गांव के ही 60 वर्षीय रेंदई सिंह गोंड़ की हत्या ईर्ष्यावश की थी। पुलिस के अनुसार रेंदई सिंह की लाश भैयालाल कंवर के बाड़ी के पास लहुलुहान हालत में पाई गई थी। नाक व मुंह से खून निकल रहा था और सिर में चोट थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पता चला कि मृतक रेंदई सिंह व कामता बैगा दोनों झाड़-फूंक व पन्डा का काम करते थे। रेंदई सिंह की पूछ परख ज्यादा थी। कामता इस बात को लेकर ईष्र्या रखता था। 28 जून की शाम 5.30 बजे कामता, मनीराम उर्फ पीडि़हा के घर में बैठकर अच्छेलाल, मनीराम एवं रेंदई चारों ने शराब पिया। फिर कामता अपनी सायकल में रेंदई को बैठाकर ले गया। रोड किनारे पुलिया के पास पत्थर से सिर में वार कर हत्या कर दिया। धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को 10 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। इस बात की चर्चा है कि शव मिलने के साथ ही पता चल गया था कि मामला हत्या का है तो पुलिस ने उसी समय हत्या का मामला दर्ज क्यों नहीं किया।