शहडोल: ओपीएम में क्लोरीन गैस का रिसाव, बरगवां के वार्ड 3 में मची अफरा-तफरी, 50 से अधिक लोग आंख में जलन, उल्टी तथा चक्कर आने के बाद कंपनी की डिस्पेंसरी पहुंचे
- शहडोल ओपीएम में क्लोरीन गैस का रिसाव
- इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
- 50 से ज्यादा प्रभावित लोग पहुंचे हॉस्पिटल
डिजिटल डेस्क, शहडोल/बरगवां/अनूपपुर। ओरिएंट पेपर मिल (ओपीएम) की बरगवां स्थित सोडा फैक्ट्री यूनिट के बाहर रहने वाले लोगों को शनिवार देर शाम करीब 7.30 बजे अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई। आंख में जलन और उल्टी होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ लोगों को ज्यादा तकलीफ होने पर इलाज के लिए एंबुलेंस बुलवाई और ओपीएम डिस्पेंसरी पहुंचे।
बरगवां नगर परिषद की अध्यक्ष गीता गुप्ता ने बताया कि सोडा फैक्ट्री के सामने वार्ड क्रमांक ती के करीब 50 लोग सोडा फैक्ट्री से गैस रिसाव से प्रभावित हुए हैं। ओपीएम के सीनियर मैनेजर रवि शर्मा ने ‘गैस रिसाव’ की घटना से इंकार किया लेकिन वे इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि सोडा फैक्ट्री के समीप के वार्ड नंबर 3 के पचास से अधिक लोगों को एक साथ उल्टी, आंखों में जलन तथा चक्कर क्यों आए?
प्रशासन ने प्लांट बंद करवाया
शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बताया कि अनूपपुर कलेक्टर से बात हुई है। कुछ लीकेज हुआ था, जिसके फौरन बाद प्लांट बंद करवा दिया गया है। रात 5.30 बजे के बाद स्थिति सामान्य है। जिन लोगों को तकलीफ हुई उनका इलाज चल रहा है।
डिस्पेंसरी में ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म
सांस लेने में तकलीफ के बाद करीब 50 लोग इलाज के लिए ओपीएम की डिस्पेंसरी पहुंचे तो यहां एक घंटे बाद ही ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया। इलाज के लिए डॉक्टर का इंतजाम नहीं था और एक कम्पाउंडर के भरोसे लोगों को दस-दस मिनट ही ऑक्सीजन मिल पा रही थी। सिलेंडर खत्म होने के बाद ऐसे मरीजों को बेचैनी हुई इस पर तत्काल अनूपपुर से एंबुलेंस बुलवाई गई।
प्रत्यक्षदर्शी ने गैस रिसाव की सूचना प्रबंधन को दी
प्रत्यक्षदर्शी रहे स्थानीय नागरिक अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शनिवार देर शाम करीब ७.३० बजे वार्ड क्रमांक 3 के लोगों ने पहले आंखों में जलन महसूस की। उसके बाद कुछ लोगों को उल्टी हुईबालिका शिवानी तिवारी सहित कुछ लेगों को चक्कर आए तथा अनेक लोगों को सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगी। स्थानीय लोगों को इस तरह की तकलीफ इससे पूर्व भी सोडा फैक्ट्री से क्लोरीन गैस रिसाव के कारण हुई थी।
इसे देखते हुए ओपीएम प्रबंधन को गैस रिसाव की जानकारी दी गई। आंखों में जलन व उल्टी से पीडि़त विश्वनाथ कहार, अरूण विश्वकर्मा व सुरेंद्र गुप्ता ने भी बताया कि सोडा फैक्ट्री से गैस रिसाव के कारण ही उन्हें यह तकलीफ हुई है। इन्होंने बताया कि ओपीएम प्रबंधन के पास एक ही एंबुलेंस होने के कारण प्रभावितों को कंपनी की डिस्पेंसरी तक पहुंचने द्गह्यड्ड परेशानी उठानी पड़ी। डिस्पेंसरी में भी उन्हें बदइंतजामी से से जूझना पड़ा।