जंगल में मिली महिला की लाश, बाघ के हमले की आशंका

घटना स्थल के आसपास बाघ के पद चिन्ह मिले है।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-23 09:48 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोदावल के जंगल में एक महिला की लाश पाई गई। जिसकी पहचान बुई बाई गोंड़ 50 वर्ष पति सौखी लाल गोंड़ निवासी ग्राम धनेरा के रूप में हुई है। मृतिका के पेट में गंभीर चोट के निशान हैं, साथ ही चेहरे पर जख्म हैं। घटना स्थल के आसपास बाघ के पद चिन्ह मिले है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि बाघ ने ही महिला पर हमला कर मौत के घाट उतारा है। परिजनों के अनुसार महिला बुधवार को डोरी बीनने गोदावल जंगल की तरफ गयी थी, जो देर रात तक घर नहीं लौटी। गुरुवार सुबह परिजन उसकी तलाश में जंगल पहुंचे तो देखा कि उसकी खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है। परिजनों व ग्रामवासियों ने बाघ के हमले की आशंका पर वन अमले को सूचित किया। वन अमले ने स्थल के आसपास जांच पड़ताल की तो बाघ के पद चिन्ह नजर आए। वन अमले द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि काफी समय से यहां जंगली जानवरों का मूवमेंट है, स्थानीय वन अमले को बताया गया लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा।

Tags:    

Similar News