जबलपुर: सहकारी समिति भर्ती, अभ्यर्थियों को मिलेगा सुनवाई का मौका

आपत्तियों की सुनवाई के लिए नई कमेटी बनाने कलेक्टर के निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-12 12:37 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक समिति से सहायक प्रबंधकों के कैडर भर्ती के लिए अपात्र घोषित किए अभ्यर्थियों की आपत्तियों पर नए सिरे से सुनवाई की जाएगी। आपत्तियों की सुनवाई के लिए सहकारी बैंक की ओर से नई कमेटी का गठन किया जाएगा। यह प्रक्रिया शीघ्र कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष यादव को दिए गए हैं। कलेक्टर वंदना वैद्य ने निर्देश दिए हैं कि जिन कर्मचारियों ने आपत्ति दर्ज कराई है, उनकी विधिवत सुनवाई कर जल्द से जल्द उन्हें अवगत कराएं। गौरतलब है कि भर्ती प्रक्रिया विवादों से घिर गई है। आरोप हैं कि जारी की गई अंतिम सूची नियम विरुद्ध है। सहकारिता मंत्री, संभागायुक्त सहित कलेक्टर को दिए शिकायत में आरोप हैं कि अपात्र घोषित कर्मियों को आपत्तियों पर सुनवाई का अवसर दिए बिना मनमर्जी से सूची का प्रकाशन कर दिया गया। किन वजहों से अपात्र किया गया, यह भी नहीं बताया गया।

Tags:    

Similar News