कलेक्टर की टीम ने 8 दिन में निकाली 1768 अवैध प्लाटिंग, एसडीएम ने 2 माह में नहीं की कार्रवाई

पटवारियों के इंक्रीमेंट रोककर कार्रवाई में हुई खानापूर्ति, राजस्व में नुकसान पर चुप्पी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-22 11:08 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

शहर और आसपास गांव में कृषि योग्य भूमि पर अवैध प्लाटिंग से पहले रजिस्ट्री में बतौर राजस्व करोड़ों रूपए के नुकसान मामले में एसडीएम कार्यालय से 8 पटवारियों की इंक्रीमेंट रोकने की बात तो कही गई, लेकिन राजस्व में नुकसान के भरपाई को लेकर कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी गई। दो माह बाद भी फाइल आगे नहीं बढ़ी। बतादें कि कृषि योग्य भूमि पर खुलेआम प्लाटिंग और अवैध कॉलोनी निर्माण की शिकायत के बाद कलेक्टर वंदना वैद्य ने 4 अधिकारियों की जांच टीम 12 अप्रैल को बनाई तो टीम ने 8 दिन में 1768 अवैध प्लाटिंग और 135 अवैध कॉलोनी निर्माण की फाइल कलेक्टर के सामने प्रस्तुत कर दी। इस पर कलेक्टर ने 20 अप्रैल को सोहागपुर एसडीएम प्रगति वर्मा को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए और 7 दिन में रिपोर्ट मांगी थी।

इन पटवारियों के हल्का में ज्यादा मनमानी

पटवारी अवैध प्लाटिंग अवैध कॉलोनी

विजय विश्वकर्मा 623 32

रवि कचेर 512 45

दीपक पटेल 182 17

आनंद मिश्रा 173 12

प्रद्युम्न पयासी 109 15

शांति मरावी 70 08

प्रेम कुमार मिश्रा 66 04

राजेंद्र पटेल 33 02

Tags:    

Similar News