जबलपुर: शहडोल में डीआरएम ऑफिस व वाशिंग पिट के लिए पर्याप्त संसाधन

भास्कर अभियान नागरिक मंच ने ज्ञापन सौंपा, रेलवे को भी होगा राजस्व का लाभ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-12 12:29 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

संभागीय मुख्यालय शहडोल में डीआरएम आफिस एवं वाशिंग पिट संचालित करने के संसाधन और सुविधाएं मौजूद हैं। ऐसे में उक्त दोनों का संचालन शहडोल से होता है तो इससे न केवल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी अपितु रेलवे प्रशासन को भी राजस्व का लाभ हो सकता है। गौरतलब है कि दैनिक भास्कर यह मुद्दा लगातार उठा रहा है। अभियान को आगे बढ़ाते हुए शहडोल संभाग नागरिक विकास मंच द्वारा बुधवार को डीआरएम बिलासपुर के नाम एक ज्ञापन एआरएम को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि शहडोल में मंडल कार्यालय खोले जाने से अतिरिक्त वित्तीय व्यय नहीं आएगा, क्योंकि उस अनुरूप संसाधन उपलब्ध हैं। कटनी बिलासपुर के बीच 350 किलोमीटर के सेंक्शन में 130 किलोमीटर के बीच शहडोल में वाशिंग पिट फायदेमंद रहेगा। शहडोल से संचालित तीन ट्रेनों शहडोल-नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, शहडोल-अंबिकापुर-शहडोल मेमू तथा शहडोल-बिलासपुर-शहडोल मेमू के 200 किलोमीटर दूर बिलासपुर के कोरबा में वाशिंग पिट का उपयोग होता है। यह सुविधा हो जाने से कई ट्रेनों को शहडोल तक बढ़ाने में सुविधा होगी। इससे बिलासपुर स्टेशन पर लोड कम होगा और यात्रियों में इजाफा से रेलवे को अतिरिक्त आय भी हो सकेगी।

Tags:    

Similar News