सतना: 1.20 लाख के मवेशियों से लोड पिकअप जब्त, दो पकड़ाए
- दोनों आरोपियों को रविवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
- मुखबिर से सूचना मिलने पर शिवराजपुर में दबिश दी गई
डिजिटल डेस्क,सतना। पिकअप वाहन में पशुओं की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को सिंहपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि 31 अगस्त की रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर शिवराजपुर में दबिश दी गई, जहां सहकारी समिति के परिसर में दो लोग पिकअप क्रमांक एमपी 19 जीए 5167 में 12 भैंस-पड़ा लोड करते दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान सुलेमान शेख पुत्र हुसैन बक्श 35 वर्ष, निवासी कालिंजर और गंसू कपाडिय़ा पुत्र गोकुल 50 वर्ष, निवासी तेलिनपुरवा, जिला बांदा (यूपी) के रूप में की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने भैंस-पड़ा चोरी कर उत्तरप्रदेश में बेंचने की योजना का खुलासा कर दिया, तब 1 लाख 20 हजार मवेशी और 8 लाख की पिकअप को जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11, मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 9/10, एमव्ही एक्ट की धारा 66/192 और बीएनएस की धारा 112 के तहत कायमी की गई।
दोनों आरोपियों को रविवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।