सतना: टमस नदी में डूबे युवक का चौबीस घंटे बाद भी सुराग नहीं

  • तेज बहाव के कारण खोजी अभियान में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
  • समय बीतने के साथ परिजनों की उम्मीद भी टूटती जा रही है।
  • हाथ-मुंह धोने के लिए किनारे पर जाते ही युवक संतुलन खोकर नदी में गिर गया और तेज बहाव में फंसकर डूब गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-13 13:22 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत गौहारी गांव में एक युवक टमस नदी में गिर गया, जिसका चौबीस घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। टीआई उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि इंद्रसेन पुत्र अरुण केवट 21 वर्ष, बुधवार रात को लगभग साढ़े 8 बजे बाइक लेकर राजेंद्र केवट की दुकान पर पहुंचा और कुछ देर रुकने के बाद नदी की तरफ चला गया, लेकिन जब एक घंटे तक वापस नहीं आया तो दुकान में मौजूद राजकिशोर केवट और सुमित केवट उसे खोजते हुए नदी के किनारे पहुंच गए, जहां युवक की बाइक (एमपी 19 जेडएच 4425) की बाइक और चप्पल रखे मिले, मगर इंद्रसेन का कहीं पता नहीं था। ऐसे में माना जा रहा है कि हाथ-मुंह धोने के लिए किनारे पर जाते ही युवक संतुलन खोकर नदी में गिर गया और तेज बहाव में फंसकर डूब गया।

एसडीईआरएफ भी नाकाम

तब यह खबर तुरंत उसके परिजनों के साथ पुलिस को भी दी गई, लिहाजा रात में ही पुलिस टीम मौके पर जा पहुंची तो गुरुवार सुबह जिला मुख्यालय से एसडीईआरएफ को बुला लिया गया। दिनभर बड़े इलाके में जीवन रक्षक उपकरणों और मोटर बोट के साथ इंद्रसेन की सर्चिंग चलती रही, लेकिन तेज बहाव के कारण खोजी अभियान में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और गोताखोरों का दल मौके पर था। समय बीतने के साथ परिजनों की उम्मीद भी टूटती जा रही है।

Tags:    

Similar News