उपलब्धि: सीए की परीक्षा में दिल्ली के शिवम मिश्रा और इंटरमीडिएट में भिवडी के कुशाग्र रॉय अव्वल

  • शिवम मिश्रा ने 500 अंकों के साथ देश में टॉप किया
  • सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-11 15:38 GMT

डिजिटल डेस्क, पुणे. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा मई 2024 में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) की परीक्षा ली गई थी। परीक्षा में नई दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 500 अंकों के साथ देश में टॉप किया है, जबकि सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में भिवडी के कुशाग्र रॉय ने 538 अंकों के साथ अव्वल किया है। आईसीएआई ने मई 2024 में ली गई सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर दिया है। सीए फाइनल परीक्षा में देश के तीन टॉपर्स की घोषणा की गई।

नई दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 83.33 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि दिल्ली की वर्षा अरोड़ा ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। साथ ही तीसरा स्थान संयुक्त रूप से महाराष्ट्र के युवाओं ने हासिल की है। मुंबई के किरण राजेंद्र सिंह और नवी मुंबई के घिलमन सलीम 79.50 प्रतिशत अंक हासिल किए और देश में तीसरे स्थान पर रहे।

सीए फाइनल रिजल्ट में ग्रुप वन का रिजल्ट 27.35 प्रतिशत रहा, जिसमें उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 20 हजार 479 है। ग्रुप टू का रिजल्ट 36.35 प्रतिशत रहा। उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 21 हजार 408 है। इसी तरह सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजों में ग्रुप वन का रिजल्ट 27.15 प्रतिशत है। उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 31 हजार 978 है। ग्रुप टू में 13 हजार 8 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, इसका प्रतिशत 18.28 है।

इंटरमीडिएट परीक्षा में भिवंडी के कुशाग्र रॉय ने 89.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा अकोला के युग करिया और योग्या चंडक 87.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। दिल्ली के मनित भाटिया और मुंबई के हीरेश काशीरामका को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है।

Tags:    

Similar News