Pune News: डॉक्टर से अपेंडिक्स की सर्जरी कराई तो खर्च 30 हजार, रोबोट ने ऑपरेशन किया तो लगेंगे 50 हजार

  • ससून में अगले 4 महीने में रोबोट भी करने लगेगा ऑपरेशन
  • डॉक्टर से अपेंडिक्स की सर्जरी कराई तो खर्च 30 हजार
  • रोबोट ने ऑपरेशन किया तो 50 हजार लगेंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-13 16:38 GMT

Pune news : पश्चिम महाराष्ट्र के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल ससून में अब रोबोट प्रवेश करने वाला है। यह रोबोट संभवत: चार माह में अपना काम शुरू कर देगा जिसके कुछ पार्ट्स आ भी गए है। शुरुआत में रोबोट अपेंडिक्स की सर्जरी करेगा जिसका खर्च लगभग 50 हजार रु. आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। यही ऑपरेशन यदि डॉक्टर करता है तो उसका खर्च तकरीबन 30 हजार रुपए आता है। ऑपरेशन के खर्च को लेकर जानकारी ससून अस्पताल प्रबंधन ने दैनिक भास्कर को जानकारी दी।

ससून अस्पताल के सर्जरी विभाग में रोबोटिक सर्जरी की तैयारियां होने लगी है। रोबोटिक तकनीक ने सर्जरी को अधिक सटीक और समय बचाने वाला बना दिया है। सटीक तकनीक के साथ समय की बचत और कम रक्त स्त्राव व कम दर्द के कारण रोबोटिक्स सर्जरी को महत्व दिया जा रहा है। एक विशेषता यह भी है कि जहां सर्जरी करनी है उतनी जगह को ही काटा जाता है। इसके चलते वर्तमान में निजी अस्पतालों में रोबोटिक्स सर्जरी की संख्या बढ़ती जा रही है। फिलहाल ससून अस्पताल में मरीजों का भार बढ़ गया है। डॉक्टरों को भी समय कम पड़ता है इसलिए मरीजों के ऑपरेशन आगे बढ़ते जाते हैं। इसीलिए अभी यहां आधुनिक तकनीक की भी जरूरत है। रोबोट के आने की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है। यह रोबोट सामान्य सर्जरी, ऑर्थो ऑपरेशन करेगा। अब जो लोग इसका इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अगले 4 महीने में रोबोट मरीजों के लिए उपलब्ध हो जाएगा। ससून अस्पताल में लाने से पहले इस रोबोट को प्रशिक्षित किया जाएगा।

राज्य का पहला सरकारी अस्पताल है

भारत निर्मित रोबोट खरीदने वाला ससून अस्पताल राज्य का पहला सरकारी मेडिकल अस्पताल बन गया है। दुनिया भर में सर्जरी को लेकर तरह-तरह के प्रयोग किए जाते हैं। देश और दुनियाभर में पित्ताशय, हर्निया, स्त्री रोग आदि की सर्जरी रोबोटिक्स तकनीक की मदद से की जा रही है। इस तकनीक से डॉक्टरों को भी रूबरू किया जाएगा क्योंकि रोबोट की कमांड उनके पास ही होगी।

Tags:    

Similar News