Pune News: पोते के प्रचार के लिए 40 साला बाद मैदान में उतरी प्रतिभा, अजित ने जताई नाराजगी
- सुप्रिया सुले के लिए भी किया मेल मिलाप, लेकिन सक्रीय नहीं थी
- काकी ऐसा क्यों कर रही है, चुनाव बाद पूछूंगा - अजित पवार
Pune News : लोकसभा चुनाव में वरिष्ठ नेता शरद पवार ने बारामती में उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बड़ा झटका दिया था। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को सुप्रिया सुले ने भारी अंतर से हराया। इसके बाद अब बारामती विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में अजित पवार को हराने के लिए शरद पवार मैदान में उतरे हैं। अजित पवार के खिलाफ पूरे पवार परिवार ने मुहिम शुरू कर दी है। इसी बीच, अब चाचा-भतीजे के हाईवोल्टेज मुकाबले में शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार भी प्रचार में उतर गयीं है। युगेंद्र पवार के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने बारामती में कुछ जगहों का दौरा किया और युगेंद्र के लिए वोट मांगे। हालांकि, पिछले 40 साल से राजनीति से दूर रहीं प्रतिभा पवार की सक्रियता पर अजित पवार ने नाराजगी जताई है।
सुप्रिया सुले के लिए भी किया मेल मिलाप, लेकिन सक्रीय नहीं थी
विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल रहा है। इनमें बारामती सीट ने राज्य का ध्यान खींचा है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि पवार परिवार के चाचा-भतीजे की लड़ाई में कौन विजयी होगा। अब शरद पवार गुट से खड़े युगेंद्र पवार के लिए शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार भी प्रचार करने उतरी है। 40 साल पहले शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार राजनीतिक चुनावों में हिस्सा लेती थीं, प्रचार करती थी। लेकिन, पिछले 40 साल से प्रतिभा पवार राजनीति में सक्रिय नहीं थीं। हालांकि पिछले कुछ सालों में शरद पवार के साथ वह साये की तरह नजर आती है। हालिया लोकसभा चुनाव में उन्होंने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के खिलाफ उनकी बेटी सुप्रिया के लिए भी कुछ लोगों से मेल-मिलाप किया। उस वक्त भी उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नाराजगी जाहिर की थी। लेकिन अब प्रतिभा पवार विधानसभा चुनाव में सक्रीय रूप से प्रचार के लिए मैदान में उतरी है। प्रतिभा पवार ने बारामती तालुका के पश्चिमी भाग में अपने पोते युगेंद्र पवार के लिए प्रचार करने के लिए कुछ स्थानों का दौरा किया और युगेंद्र पवार को वोट देने का आव्हान किया।
काकी ऐसा क्यों कर रही है, चुनाव बाद पूछुंगा - अजित पवार
प्रतिभा काकी के प्रचार में उतरने पर अजित पवार ने टीवी इंटरव्यू में हैरानी और नाराजगी जताई। अजित पवार ने कहा कि प्रतिभा काकी, जो मेरे लिए मां समान है। पिछले 40 सालों में वह कभी इस तरह घर-घऱ नहीं गई थी। वह भी अब घर-घर जा रहे है। ऐसा कभी नहीं हुआ था। मैं इस बात से हैरान हूं। मैं सभी बच्चों में मैं प्रतिभा काकी के सबसे करीब रहा हूं। लोकसभा चुनाव में काकी प्रतिभा पवार ने बहन सुप्रिया सुले के लिए प्रचार किया। उस वक्त बहुत बुरा नहीं लगा। लेकिन, अब वह विधानसभा चुनाव में भी प्रचार कर रही है। असल में मैं ही उनके सबसे करीब हूं। उसके बावजूद काकी ऐसा क्यों कर रही है? इस बारे में चुनाव के बाद मैं उनसे पूछूंगा, ऐसा अजित पवार ने कहा। अजित पवार ने कहा कि, सुप्रिया सुले और मेरे चुनाव में इस तरह प्रतिभा काकी ने कभी प्रचार नहीं किया। उन्होंने पवार साहेब के चुनाव के लिए प्रचार किया। वो भी 1967, 1972, 1978, 1980, 1985 के चुनाव में। हमने 90 के दशक से देखना शुरू किया। तब से उन्होंने कभी प्रचार नहीं किया। आखिरी सभा में सब मौजुद रहते थे। लेकिन, ऐसा कभी घुमें नहीं थे। फिर भी ठीक है, यह लोकतंत्र है। हर किसी को अधिकार है।