हादसा: पुणे में फिर हुई सड़क दुर्घटना, ट्रक की टक्कर से दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौत
- खराडी चौक के सिग्नल पर खड़े थे बाइक सवार छात्र,
- एक छात्र घायल
- दो की जान गई
डिजिटल डेस्क, पुणे। कल्याणीनगर सड़क दुर्घटना में दो इंजीनियरों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि सोमवार शाम को खराडी में भी एक और हादसा हो गया। यहां ट्रक ने दो इंजीनियरिंग छात्रों को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इनका एक साथी घटना में घायल हो गया। उसे हल्की चोट आई है। घटना खराडी चौक पर हुई। रात 10.30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक (MH-12YF6441) ने खराडी चौक पर बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारी। बाइक सवार चौराहे पर सिग्नल में खड़े थे। तभी पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने इन्हें जोरदार टक्कर मारी।
घटना में दो छात्रों आदिल मजहर शेख (उम्र 20) और फहाद गुलाम अजगर शेख (20) की मौके पर ही मौत हो गई। उनका साथी अफान शौकत शेख (20) घायल है। आदिल शिरूर ताजबन (जिला लातूर), और फहाद गुलाम अजगर शेख खड़कपुरा, जिला लातूर का निवासी हैं। अफान उदगीर (जिला लातूर) का रहने वाला है। ये तीनों साथी पुणे के रायसोनी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। आदिल और फहाद दोनों द्वितीय वर्ष के छात्र थे। आदिल के घर में एक प्रोग्राम था, जिससे वह लातूर जा रहा था। फहाद और अफान उसे रेलवे स्टेशन तक छोड़ने रहे थे।
बाइक अफान चला रहा था और आदिल व फहाद पीछे बैठे थे। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर भागना चाह रहा था लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कुछ लोगों ने ट्रक पर पथराव भी कर दिया। इस मामले में विमानतल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर श्याम बाबू गौतम (उम्र 35) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ धारा-304, 279, 337 में मामला दर्ज किया है। ड्राइवर का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया जिसमें नशे में होने की बात नहीं आई है।अफान शेख ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।