जोखिम में दूसरों की जान: एक पिटबुल ने दूसरे कुत्ते पर किया हमला, फिर दो पड़ोसी भिड़े और जमकर चले लात-घूंसे
- कुत्तों को लेकर छिड़ी जंग थाने तक जा पहुंची
- पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
- मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, पुणे। एक कुत्ते ने दूसरे को काट लिया। जिसके बाद दो पड़ोसियों में जोरदार झगड़ा शुरु हुआ और नौबत मारकुटाई तक पहुंच गई। दरअसल मामला यू है कि मगरपट्टा इलाके में सुबह-सुबह दो कुत्तों के मालिक एक-दूसरे पर यह आरोप लगाते हुए भिड़ गए कि "तुम्हारे कुत्ते ने हमारे कुत्ते को काट लिया।" इस विवाद के कारण वहां मौजूद सभी पड़ोसियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार घटना के दौरान पिटबुल ने दूसरे कुत्ते पर हमला कर दिया था, जिससे दोनों कुत्तों के मालिकों के बीच तीखी बहस हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।
मगरपट्टा क्षेत्र के निवासी खतरनाक कुत्तों की नस्लों से नाराज हैं। पिटबुल पर प्रतिबंध के बावजूद कई लोग ऐसी खतरनाक नस्ल के कुत्ते पाल रहे हैं, जिससे डर का महौल भी है, माना जाता है कि पिटबुल कभी भी हमला कर सकते हैं।
घटना बाबुल गार्डन स्थित एक बंगले में हुई थी, जहां अमेरिकी पिटबुल ने दूसरे कुत्ते को काट लिया था। पड़ोसी नागरिकों ने कुत्ते के मालिक के घर जाकर पूछताछ की, जिससे विवाद और बढ़ गया। इस दौरान पिटबुल कुत्ते के घर की महिलाएं चिल्लाने लगीं और बहस करने लगीं। पूरी बहस सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें पिटबुल साफ दिखाई दे रहा है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि हम मगरपट्टा इलाके में अपने घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, क्योंकि हमें ऐसे पालतू जानवरों और उनके मालिकों से पीड़ित होना पड़ता है। पिटबुल कुत्ते की एक खतरनाक नस्ल है। फिलहाल भारत में कुत्तों की कुछ खतरनाक नस्लों पर प्रतिबंध है। हडपसर पुलिस ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पिटबुल कुत्ते के आतंक की खबर सामने आई थी। जिसमें खुले में टॉयलेट कर रहे एक शख्स पर कुत्ते ने हमला कर दिया और उनके प्राइवेट पार्ट को नोच डाला था। इस हमले में शख्स को गंभीर हालत में लखनऊ के मेडिकल अस्पताल भर्ती कराया गया है।
पिछले महीने ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अनुपम नगर में भी पिटबुल के हमले की घटना सामने आई थी। जिसमें एक डॉक्टर के घर सामान की डिलीवरी करने पहुंचे युवक पर पिटबुल कुत्तों ने हमला कर दिया था। दो पिटबुल सहित तीन कुत्ते उसे काट रहे थे। जान बचाने के लिए वो वहां खड़ी कार के बोनट पर चढ़कर बैठ गया था। पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
पिटबुल डॉग खतरनाक होता है। कई बार ये डॉग अपने मालिक पर ही जानलेवा हमला कर देता है। विदेशी नस्क के ये कुत्ते इतने खूंखार होते हैं कि मिनटों में इंसान की जान ले सकते हैं। इसके बावजूद पिटबुल डॉग को लेकर लोगों में क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा। लोग अपनी और दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं।