सोमवार से शुरू हो रहा सावन का महीना, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों का तांता
डिजिटल डेस्क, मंचर (भीमाशंकर)। सोमवार 22 जुलाई से उत्तर भारतीयों का सावन माह शुरू हो रहा है। सावन में स्थानीय भक्तों सहित पूरे देश से भक्त भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। बारिश में भक्तों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए दर्शन दीर्घा को ढककर पुख्ता व्यवस्था भीमाशंकर देवस्थान ट्रस्ट ने की है। रविवार को गुरु पूर्णिमा पर भी श्री क्षेत्र भीमाशंकर में हजारों श्रद्धालुओं ने ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश कौदरे ने यह जानकारी दी। भीमाशंकर देवस्थान समिति, पुलिस प्रशासन और एसटी महामंडल ने सावन माह को लेकर पूर्व तैयारी के रूप में श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल और दर्शन बारी की व्यवस्था की है। दर्शन के लिए पास की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। भीमाशंकर में पिछले 8 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण यहां कोहरे जैसी स्थिति है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भीमाशंकर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की अक्सर भीड़ रहती है। यहां कम से कम चार से पांच घंटे दर्शन दीर्घा में खड़े रहने के बाद ज्योतिर्लिंग के दर्शन होते है। उत्तर भारतीयों का सावन माह शुरू होने से श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हरियाना, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
महाराष्ट्र में 5 अगस्त से श्रावण
5 अगस्त से महाराष्ट्र में श्रावण माह शुरू होगा। सावन में वीआईपी दर्शन बंद रहेगा। इस दौरान सुबह 6 से दोपहर दो बजे तक अभिषेक होंगे। उसके बाद अभिषेक बंद रहेंगे, यह जानकारी मंदिर के प्रबंधक चंद्रकांत कौदरे ने दी।