Pune News: बिटकॉइन घोटाला - जो अधिकारी जेल में था, उस पर कैसे विश्वास करेें, पवार का पलटवार
- सांसद सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर शरद पवार का पलटवार
- शरद पवार ने दिया जवाब
Pune News :शहर के पूर्व पुलिस अधिकारी रवींद्र पाटिल ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और राकांपा ( शरद पवार ) की सांसद सुप्रिया सुले पर चुनाव में विदेशी मुद्रा का उपयोग करने और चुनाव के दौरान वित्तीय लेनदेन के लिए बिटकॉइन का उपयोग करने का आरोप लगाया है। इसके बाद भाजपा सांसद एवं प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में सबूत पेश किए, जिसमें कॉल रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट शामिल थे। इस ऑडियो क्लिप में सुप्रिया सुले की आवाज होने का आरोप लगाया गया था। इस मुद्दे पर राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि जो व्यक्ति कुछ महीने जेल में रह कर आया हो, उस पर कैसे विश्वास करें? मेरी राय में इस पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है। इस तरह के आरोप लगाकर भाजपा और कितना नीचे गिरेगी? ऐसा सवाल शरद पवार ने उठाया।
- वो आवाज़ मेरी बहन की ही : अजित पवार
सांसद सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती में मतदान के बाद मीडिया से बातचीत की। उनसे सुप्रिया सुले के कथित ऑडियो क्लिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''इस ऑडियो क्लिप में जिन दो लोगों की आवाज सुनाई दे रही है, मैं उन्हें जानता हूं। एक आवाज़ मेरी बहन की है। दूसरी आवाज़ विधान सभा में मेरे एक सहयोगी की है। ये सहयोगी हमारे साथ महाविकास आघाड़ी में काम कर चुके हैं। अब वे हमारे विरोध में हैं। बीच के दौर में वह भाजपा के सांसद भी थे। अजित पवार ने सीधे तौर पर सुप्रिया सुले और नाना पटोले का नाम लिए बिना उनपर आरोप लगाया। अजित पवार ने कहा कि मामले की जांच सरकार करेगी, तब सच सामने आएगा। बारामती में विधानसभा चुनाव में पवार बनाम पवार की लड़ाई के बीच अजित पवार की यह प्रतिक्रिया बेहद अहम मानी जा रही है।
वायरल रिकॉर्डिंग फर्जी, पुलिस से शिकायत : सुप्रिया सुले
बारामती में मतदान के बाद अपने बचाव में सांसद सुप्रिया सुले ने मीडिया से कहा कि कल शाम को मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि इस तरह के आरोप लगाए गए हैं। वह वॉइस रिकॉर्डिंग मेरे हाथ लगने के बाद मैंने सबसे पहला काम पुणे के पुलिस कमिश्नर यानि अमितेश कुमार को फोन किया। मैंने उनसे कहा कि कुछ फर्जी रिकॉर्डिंग फैल रही है और मैं साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराना चाहती हूं। उसी के तहत कल शाम ही ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी है। ये सभी रिकॉर्डिंग और संदेश फर्जी हैं।
- सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा
सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ मानहानि का दावा किया है। आज सुबह मैंने सुधांशु त्रिवेदी को मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्होंने मुझसे पांच सवाल पूछे हैं। सामने आकर जवाब देने के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। सुधांशु त्रिवेदी मुझे जिस शहर, जिस मंच , जिस समय बुलाएंगे, वहां मैं जाकर जवाब दूंगी। सारे आरोप झूठे हैं। इसीलिए मैंने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही अवमानना याचिका भी दायर की है।