पुणे: 15 मिनट देरी से उड़ी उड़ानें - यात्री हुए परेशान, रेल एवं मेट्रो पर असर नहीं
- विमानों के संचालन में ज्यादा दिक्कत नहीं आई
- हर विमान 15 मिनट देरी से उड़ान भर सका
डिजिटल डेस्क, पुणे। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी का खास असर पुणे में नहीं दिखा। विमान की उड़ानों को छोड़ दें तो रेलवे एवं मेट्रो का परिचालन रोजाना की तरह सुचारू रूप से जारी रहा। बैंक के कामकाज में भी व्यवधान नहीं दिखा। आइटी कंपनियों के सिस्टम ठप नहीं हुए। यात्रियों की बोर्डिंग मैनुअली होने से विमानों के उड़ान में थोड़ा विलंब हुआ। हर फ्लाइट करीब 10 से 15 मिनंट विलंब से उड़ा।
उड्डयन प्राधिकरण के निदेशक संतोष ढाके ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने से विमानों के संचालन में दिक्कत नहीं आई। यात्रियों की बोर्डिंग की जांच में थोड़ा विलंब हुआ। हमें मैन्युअली चेकिंग करनी पड़ी। इसके लिए हमने अधिक लोगों को काम पर लगाया। हर विमान 15 मिनट देरी से उड़ान भर सका। पुणे रेल मंडल की डीआरएम इंदु दुबे ने बताया कि रेलवे का खुद का सॉफ्टवेयर रेलटेल है। इसलिए रेलवे के संचालन पर इसका असर नहीं हुआ।
मेट्रो के हेमंत सोनवणे ने बताया कि रोजाना की तरह ही मेट्रो का परिचालन हुआ। बैंकों के कामकजा पर भी इसका असर नहीं हुआ। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सतीश कुमार ने बताया कि हमारा खुद का सॉफ्टवेयर होने से हमपर इसका असर नहीं हुआ।
केंद्रीय नागरी उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट की क्लाऊड सेवा ठप्प होने से अनेक सेवाएं बाधित हुई हैं। हमारे देश के हवाईअड्डो का ग्राऊंड ऑपरेशन भी बाधित हुआ है। हाथ से बोर्डिंग पास लिख कर दिए जा रहे हैं। केंद्रीय हवाई उड्डयन मंत्रालय का इसओर ध्यान है। केंद्र एवं डीजीसीए की ओर से सही सूचना दिए जा रहे हैं।