पुणे में भीषण आग, देखते ही देखते खाक हो गए 20 गोदाम - मशक्कत के बाद हालात काबू
- गंगाधाम चौक इलाके के एक गोदाम में लगी आग
- 20 गोदाम जलकर खाक
- सुबह करीब नौ बजे अचानक आग भड़की
डिजिटल डेस्क, पुणे। गंगाधाम चौक इलाके के एक गोदाम में लगी आग कुछ ही पलों में भड़क गई। आग के चलते 20 गोदाम जलकर खाक हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। दमकल की 22 गाड़ियां भी समय रहते आग पर काबू नहीं पा सकीं। घंटों मशक्कत के बाद जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि जहां आग लगी, वहां बिस्किट, सीमेंट, मोल्डिंग और इलेक्ट्रिकल आइटम, फर्नीचर और सजावटी सामान के गोदाम थे, सभी गोदाम इस आग की चपेट में आ गए।
गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। रविवार सुबह करीब नौ बजे अचानक आग भड़क गई। धुंआ उठता और आग की लपटें देख इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई थी। सभी गोदाम आग के चलते तबाह हो गए और लोगों को भारी नुकसान हुआ है। घटना स्थल के आसपास बस्ती है। आग लगने के बाद नागरिकों में अफरातफरी मच गई। आग टेंट हाउस के गोदाम में लगी थी।