सोलापुर: ईडी के जरिये आतंकित करने की हो रही कोशिश, एनसीपी मुखिया शरद पवार का बड़ा आरोप
- बेरोजगारी और महंगाई पर मोदी ने कुछ नहीं कहा
- हर हफ्ते किसी न किसी को ईडी का नोटिस मिलता है
- कई लोगों को केंद्रीय जांच एजेंसियों से नोटिस
डिजिटल डेस्क, पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार शनिवार को सोलापुर दौरे पर हैं। उनकी मौजूदगी में सोलापुर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इससे पहले सुबह बालाजी सरोवर के एक पांच सितारा होटल में एक संवाददाता सम्मलेन के जरिये पवार ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। ईडी द्वारा अपने पोते विधायक रोहित पवार को भेजे गए समन के बारे में पवार ने कहा, केंद्रीय संस्था ईडी को सरकार हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। चूंकि सत्ता में एक ही सरकार है, इसलिए सरकार ईडी का इस्तेमाल कर आतंक पैदा करने की कोशिश कर रही है। इससे डरने और चिंता करने का कोई कारण नहीं है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पवार ने कहा, सत्तारूढ़ दल उन दलों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है जो सत्तारूढ़ दलों के खिलाफ रुख अपनाते हैं और जो सरकार के विचारों से सहमत नहीं हैं, उन्हें आतंकित और निराश कर रहे हैं। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा रोहित पवार को जारी किया गया समन इसी का हिस्सा है। पवार ने कहा कि सरकार के खिलाफ अलग रुख अपनाने वालों के खिलाफ ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग आदि प्रणालियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। हम उनके खिलाफ अदालत में लड़ेंगे और वास्तविकता पेश करेंगे।
कई लोगों को केंद्रीय जांच एजेंसियों से नोटिस
पवार ने कहा, कई लोगों को केंद्रीय जांच एजेंसियों से नोटिस मिल चुका है। शिवसेना नेता संजय राऊत, राष्ट्रवादी के नेता अनिल देमुख, नबाब मलिक आदि को जेल में डाल दिया गया। गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा था, लेकिन उस मामले में कोर्ट ने जांच एजेंसियों को फटकारते हुए अनिल देशमुख को रिहा कर दिया था। हालांकि गृह मंत्री देशमुख को झूठे आरोप में जेल जाना पड़ा। संजय राऊत के खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने सरकार के खिलाफ लिखा था। मुझे ईडी से नोटिस भी मिला था। अब रोहित पवार को ईडी से समन मिला है।
हर हफ्ते किसी न किसी को ईडी का नोटिस मिलता है
कोंकण में उद्धव ठाकरे के विधायक राजन साल्वी और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने कार्रवाई की है। अन्य लोगों को भी ईडी का नोटिस मिला है। हर हफ्ते किसी न किसी को ईडी का नोटिस मिलता है। उन्होंने कहा, पहले हम केंद्र सरकार में सत्ता में थे, लेकिन उस वक्त हमें ईडी के बारे में पता भी नहीं था। सरकार के खिलाफ रुख अपनाने वाले किसी भी व्यक्ति को छूट देने के उद्देश्य से ईडी या अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब मोदी सरकार सत्ता और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पवार ने यह भी कहा कि लोगों में जनजागरूकता पैदा करनी होगी और इस प्रवृत्ति के खिलाफ जनमत जागृत करना होगा।
बेरोजगारी और महंगाई पर मोदी ने कुछ नहीं कहा
प्रधान मंत्री मोदी शुक्रवार को रे नगर का उद्घाटन करने सोलापुर आए थे, लेकिन रे नगर आवासीय परियोजना का सारा श्रेय पूर्व विधायक नरसैया आडम को जाता है। इन शब्दों में तंज कसते हुए शरद पवार ने कहा कि, पूरी सभा में मोदी के भावनात्मक भाषण का श्रेय मोदी या भाजपा को लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। सोलापुर आए मोदी ने रे नगर हाउसिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, मंच पर खड़े होकर रो पड़े मोदी यह उनका निजी सवाल है, जिसने उनकी बचपन की यादें ताजा कर दीं। सोलापुर में अभी भी कई लोग बेरोजगार हैं, बेरोजगारी और महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ नहीं कहा।