पुणे: 4 फीसदी मतदान बढ़ने से आंकड़ा पहुंचा 53.54, कसबा पेठ में सर्वाधिक वोटिंग

  • 4 फीसदी मतदान बढ़ा
  • आंकड़ा पहुंचा 53.54
  • कसबा पेठ में सर्वाधिक 59.54 प्रतिशत वोटिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-14 15:03 GMT

डिजिटल डेस्क, पुणे. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार 13 मई को पुणे जिले के पुणे, शिरुर और मावल लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार इस बार पुणे में 53.54 फीसदी मतदान हुआ है। जो पिछली बार के मुकाबले 4 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल 49.82 प्रतिशत मतदान हुआ था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बढ़े हुए मतदान का फायदा किसे होगा?

--शिवाजी नगर में सबसे कम मतदान

पुणे लोकसभा की छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 11 लाख 3 हजार 678 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें कसबा पेठ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 59.54 फीसदी मतदान हुआ। पुणे लोकसभा सीट पर इसबार महाविकास आघाडी के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर औऱ महायुति के मुरलीधर मोहोल के बीच कड़ा मुकाबला दिखाई पड़ा। हालांकि पुणे से वंचित बहुजन आघाडी और एमआईएम के उम्मीदवार भी मैदान में थे। परंतु मोहोल एवं धंगेकर के बीच सीधा मुकाबला हुआ। इस बार पुणे शहर के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से कतारें देखने मिलीं। सोसाइटीधारकों समेत झुग्गीवासियों के मतदाता सुबह-सुबह मतदान करने के लिए निकले। सभी मतदाताओं में इस बार उत्साह देखने को मिला। कुल 20 लाख 61 हजार 276 मतदाता थे। इसमें से 11 लाख 3 हजार 678 मतदाताओँ ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 55.25 फीसदी पुरुष मतदाता एवं 51.75 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। शिवाजीनगर में सबसे कम 50.67 फीसदी ( 1,41,133) वोटिंग हुई। पर्वती में 55.47 फीसदी ( 1,89,184), पुणे कैन्टोन्मेंट में 53.13 फीसदी ( 1,49,984), कोथरूड में 52.43 फीसदी ( 2,17,455), वड़गांव शेरी में 51.71 फीसदी (2,41,817)मतदान हुआ।

चौथे चरण की 11 सीटों पर 57.49 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 11 सीटों पर 57.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य की 11 सीटों पर सोमवार को वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक अहमदनगर में 55.76 प्रतिशत, औरंगाबाद में 60.73, बीड़ में 62.15 प्रतिशत, जलगांव में 53.65 प्रतिशत, जालना में 68.30 प्रतिशत, मावल में 52.90 प्रतिशत, नंदूरबार में 61.26 प्रतिशत, पुणे में 49.43 प्रतिशत, रावेर में 61.36 प्रतिशत, शिर्डी में 59.01 प्रतिशत, शिरूर में 51.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग ने देर रात तक मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए हैं। इससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की संभावना है।

Similar News