पुणे: सीबीएसई रिजल्ट - बारहवीं में 89.77 तो दसवीं में 96.53 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

  • पिछले साल के मुकाबले मामूली बढ़ोत्तरी
  • पुणे विभाग में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-14 15:08 GMT

डिजिटल डेस्क, पुणे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्ष बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2023 एवं 24 में लिए गए दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के परिणाम आ गए हैं। 12 वीं में महाराष्ट्र के 89.77 विद्यार्थी तो वहीं दसवीं में 96.53 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। पुणे शहर सहित राज्य के स्कूल ऐसे रहे जिनकी सफलता शत प्रतिशत रहे।

--पिछले साल के मुकाबले मामूली बढ़ोत्तरी

सीबीएसई द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार पिछले साल के मुकाबले राज्य के 12 वीं एवं 10 वीं के नतीजों में मामूली बढ़त देखने को मिली है। 10 वीं में 93.12 फीसदी एवं बारहवीं के नतीजे 87.33 प्रतिशत आए थे। इस हिसाब से दसवीं में जहां ०.48 तो बाराहवीं में ०.65 प्रतिशत की बढोत्तरी देखी गई है। बारहवीं में जहां पूरे राज्य से 32 हजार 561 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया थाा, जिसमें से 32 हजार 346 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। उसमें से 29हजार 36 विद्यार्थी (89.77 प्रतिशत ) उत्तीर्ण हुए। जिसमें 87.93 लड़के तो 91.88 फीसदी लड़कियां शामिल हैं। उसी तरह से दसवीं की परीक्षा में राज्य के 1 लाख 7 हजार 833 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से परीक्षा में बैठे 1 लाख 7 हजार 655 विद्यार्थियों में से 1 लाख 3 हजार 916 विद्यार्थी पास हुए।

-पुणे विभाग में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

जहां तक पुणे विभाग की बात है तो पंजीकृत 34 हजार 715 विद्यार्थियों में से 34 हजार 494 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उसमें से 30 हजार 969 विद्यार्थी (89.78 फीसदी) उत्तीर्ण हुए। लड़कों केा लड़कियों ने पछाड़ा। 87.87 प्रतिशत लड़के एवं 91.98 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई। वहीं बारहवीं में 20 हजार 411 विद्यार्थियों में से 20 हजार 355 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। जिसमें से 19 हजार 508 विद्यार्थी (95.84 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। बारहवीं में कुल 1 लाख 22 हजार 170 विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा देनी पड़ेगी।

Tags:    

Similar News