मुकदमा: मुंबईकरों के लिए लड़ते हुए मामला दर्ज हुआ है तो दादाजी को गर्व होगा
अपने ऊपर मामला दर्ज होने पर बोले आदित्य ठाकरे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोअर परेल के डिलाईल रोड पुल जबरन उद्घाटन मामले में दर्ज हुए मामले के बाद शिवसेना (उद्धव) विधायक आदित्य ठाकरे ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है आदित्य ने कहा कि वह मुंबईकरों के लिए लड़ रहे हैं। आदित्य ने कहा कि अगर मुंबईकरों के लिए लड़ते हुए उनके ऊपर कोई मामला दर्ज होता है तो उनके दादाजी (बालासाहेब ठाकरे) को गर्व होगा। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जाता है लेकिन जो जनता के हित के लिए लड़ रहा है उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि काफी समय पहले ही डिलाईल रोड के पुल का काम पूरा हो गया है लेकिन मुख्यमंत्री को समय नहीं होने के चलते इसका उद्घाटन नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि यह पुल उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है इसलिए उन्होंने इसका उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनके कुछ ही दिन बचे हैं इसलिए इस मामले में राज्यपाल को ध्यान देना चाहिए। जो बिल्डर समय पर काम पूरा नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। नहीं तो फिर पालक मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए।
आदित्य ने कहा कि नवी मुंबई की मेट्रो पिछले 5 महीने से बनकर तैयार है लेकिन उसको शुरू नहीं किया गया। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को समय नहीं मिलने के चलते इनका उद्घाटन नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री और उनके रिश्तेदारों के लिए सड़क बंद कर दी जाती हैं, वहीं भाजपा कहती है कि राज्य में कोई वीआईपी कल्चर नहीं है। गौरतलब है कि डिलाईल रोड पुल का आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को जबरन उद्घाटन कर दिया था लेकिन मुंबई मनपा के अधिकारियों ने इस पुल से आवाजाही को ये कहकर तुरंत ही रोक दिया था कि पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसके लिए मनपा के अधिकारियों ने आदित्य ठाकरे समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।