पन्ना: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में मनाया गया विश्व श्रवण दिवस

  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में मनाया गया विश्व श्रवण दिवस
  • विभिन्न रोगियों के कानों की जांच की गई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-04 08:52 GMT

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में मनाया गया। जिसमें आए विभिन्न रोगियों के कानों की जांच की गई। लोगों को सलाह दी गई कि छोटे बच्चों को लेटे हुए दूध न पिलाए और जब भी कान में दर्द की शिकायत हो तो तुरंत डॉक्टर का परामर्श लें और अत्याधिक हेड फोन का उपयोग न करें। कान के दर्द होने पर लकडी या किसी अन्य चीज को अंदर न डालें नहीं तो कान संबधी समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी सुनील अहिरवार, डॉ. आशीष शर्मा और डॉ. रामभगत विश्वकर्मा के द्वारा लोगों के कानों का चेकअप किया गया।

यह भी पढ़े -गुनौर विधायक ने सलेहा स्वास्थ्य केंद का किया निरीक्षण

Tags:    

Similar News