Panna News: कलेक्टर ने ली राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा बैठक

  • शाहनगर मुख्यालय के जनपद पंचायत
  • कलेक्टर ने ली राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 08:22 GMT

Panna News: शाहनगर मुख्यालय के जनपद पंचायत सभागार कक्ष में 17 नवम्बर दोपहर 12 बजे रविवार को पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने राजस्व महाअभियान 3.0 की प्रगति को लेकर राजस्व अधिकारियों सहित शाहनगर तहसील के समस्त हलकों के पटवारियों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर शाहनगर एसङीएम श्रीमति श्रुति अग्रवाल, तहसीलदार श्रीमति कोमल सिंह, नायब तहसीलदार रोड्रिग्स विक्टर उपस्थित रहे। पन्ना जिले को अभियान में टॉप पर लाने एवं आरसीएमएस पोर्टल में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। साथ ही जनता के साथ संवाद स्थापित कर समस्या का निवारण करने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़े -नाबालिग लापता बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब

बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा बैठक की गई। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अन्तर्गत शत प्रतिशत सीएम हेल्पलाइन का निराकरण, फार्मर रजिस्ट्री, समग्र केवायसी, नक्शा बटाई, बंटवारा एवं नामांतरण से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व महाअभियान 3.0, 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर की विभिन्न गतिविधियों की तैयारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से सभी प्रकरणों के निराकरण करने के भी निर्देश दिये। 

यह भी पढ़े -छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ प्रधानाध्यापक कर रहे हैं खिलवाड़, प्राथमिक शाला फरस्वाहा का मामला

Tags:    

Similar News