Panna News: उथली हीरा खदानों से मिले साढ़े तीन करोड़ से भी अधिक की हीरे होंगे नीलाम, जैम क्वालटी के ३२.८० कैरेट हीरे के साथ ५ अन्य बेहतरीन हीरे होंगे नीलामी का आकर्षण

  • उथली हीरा खदानों से मिले साढ़े तीन करोड़ से भी अधिक की हीरे होंगे नीलाम
  • जैम क्वालटी के ३२.८० कैरेट हीरे के साथ ५ अन्य बेहतरीन हीरे होंगे नीलामी का आकर्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 08:12 GMT

Panna News: पन्ना में जिले में संचालित हीरा विभाग द्वारा उथली हीरा खदानों के उत्खनन के लिए तुआदारों को पट्टे जारी किए जाते हैं। तुआदारों द्वारा हीरा धारित शासकीय क्षेत्रों के साथ ही, निजी स्वामित्व की भूमि पर मिले निर्धारित स्थल के लिए उत्खनन पट्टे में खदान लगाकर हीरों की तलाश की जाती है। मिलने वाले हीरों को हीरा कार्यालय तुआदारों से प्राप्त कर जमा करता है और हीरो की नीलामी समय-समय पर करवाता है। हीरों की नीलामी में तुआदार से प्राप्त हीरे की जो उच्चत्तम बोली होती है उसे के्रता से प्राप्त करने के बाद रायल्टी राशि शासन के लिए प्राप्त कर शेष राशि का भुगतान हीरे की कीमत के रूप में तुआदार को करता है। इस सत्र की आखरी नीलामी अगले माह ०४ दिसम्बर २०२४ से जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशन में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित किया जाना तय हुआ है। दिसम्बर माह में हीरों की नीलामी के लिए हीरा विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है। ०४ दिसम्बर से शुरू होने वाली नीलामी में उज्जवल मैले एवं औद्योगिक किस्म के ७९ हीरे रखे जायेंगे। जिनका कुल वजन २२८.५१ कैरेट वजनी हीरे रखे जायेगें। नीलाम होने वाली हीरों की अनुमानित कीमत साढ़े तीन करोड़ से भी अधिक होने का अनुमान है अगले माह से होने वाली हीरों की नीलामी में आधा दर्जन उज्जवल क्वालटी के हीरे आकर्षण का केन्द्र बनेगें।

यह भी पढ़े -अक्षरा सिंह ने 'सामी सामी' पर किया परफॉर्मेंस, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ शेयर की फोटो

उज्जवल क्वालिटी के आधा दर्जन बेशकीमती हीरे रहेंगे आकर्षण का केन्द्र

उथली हीरा खदानों से प्राप्त हुए हीरों की वर्ष २०२४ की आखिरी नीलामी में आधा दर्जन जैम क्वालटी के हीरे नीलामी के लिए रखे जायेगें। जिनमें ३२.८० कैरेट जैम क्वालटी का वजनी हीरा शामिल है। इसके साथ ही जैम क्वालटी के बेशकीमती अन्य हीरों में २९.२२ कैरेट, १६.१० कैरेट, ६.९७ कैरेट, ६.६५ कैरेट तथा ७.४४ कैरेट वजनी हीरे शामिल है। इसके साथ ही नीलामी में मैले व उज्जवल किस्म के १० हीरे भी नीलाम होंगे। जिनमें ५.४४ कैरेट, ३.८९ कैरेट, २.१८ कैरेट, १.९६ कैरेट, १.९० कैरेट, ५.६५ कैरेट २.९६ कैरेट, २.८१ कैरेट, २.२० कैरेट, २.१३ कैरेट वजन के हीरे शािमल है। अवगत हो कि वजन माप में ५ कैरेट वजन १ ग्राम के वजन के बराबर होता है।

यह भी पढ़े -पीएम मोदी ने की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ, एकता कपूर और विक्रांत मैसी ने जताया आभार

अंतर्राराष्ट्रीय स्तर पर हीरों की कीमत में जारी है मंदी

कोविड के पूर्व और इसके बाद भी हीरे की अंतर्राराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी पूंछ परख और कीमत रही है किन्तु बीते वर्ष से घटित घटनाक्रमों के चलते हीरेके व्यापार में लंबे समय से मंदी चल रही है जिसके चलते हीरे पर अच्छे भाव नहीं मिल रहे हैं। हीरा व्यापारियों का कहना है कि मंदी अभी भी जारी है और इसका प्रभाव जिले में हीरा व्यवसाय तथा तुआदारों पर पडा है। जहां उथली हीरा खदानों के संचालन में लागत लगातार बढ रही है वहीं हीरे के दामों में आई गिरवाट के चलते हीरा उत्खनन करने वाले लोगों में निराशा है।

यह भी पढ़े -अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ का ट्रेलर रिलीज, धमाकेदार एक्शन में आए नजर

निर्धारित सुरक्षा शुल्क जमा कर बोली में कोई भी हो सकता है शामिल

उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी जिला कलेक्टर के निर्देशन में हीरा विभाग द्वारा आयोजित की जाती है इस नीलामी में कोई भी व्यक्ति निर्धारित ५ हजार रूपए नगद की अमानत राशि जमा करके बोली में शामिल हो सकता है। उच्चतम बोली लगाने वाले व्यक्ति के पक्ष में अंतिम निर्णय के तुरंत बाद उस व्यक्ति को नीलामी मूल्य की २० प्रतिशत राशि एक मुश्त रूप से हीरा कार्यालय में जमा करनी होती है राशि नहीं जमा करने पर बोली निरस्त कर दी जाती है इसके बाद बोली की शेष ८० प्रतिशत राशि ३० दिवस अंदर जमा किया जाकर हीरा प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित समय में शेष राशि नही जमा करने पर नीलामी मूल्य की जमा की गई २० प्रतिशत राशि एवं अमानत राशि ५ हजार रूपए शासन के पक्ष में राजसात की जा सकती है। नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्तियों व्यापरियों द्वारा जो ५ हजार रूपए राशि अमानत के रूप में जमा की जाती है वह वापिस योग्य होती है।

Tags:    

Similar News