पन्ना: आखिर किसके संरक्षण में चल रहा खरीदी का काला कारोबार, पटना तमोली खरीदी में भारी अनियमिततायें, जिम्मेदार मौन

  • आखिर किसके संरक्षण में चल रहा खरीदी का काला कारोबार
  • पटना तमोली खरीदी में भारी अनियमिततायें, जिम्मेदार मौन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-18 04:37 GMT

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। इन दिनों खरीदी केन्द्रों पर गेहूं, सरसों, मसूर एवं चना की खरीदी जोरों पर चल रही है। जिसमें पटना तमोली खरीद केन्द्र के सुगहरा वेयर हाउस में खरीदी का काला कारोबार चल रहा है। जिसमें खराब मसूर एवं सरसों की तुलाई की जा रही है ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को न हो बावजूद इसके उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसके अलावा मौके पर कोई सर्वेयर भी मौजूद नहीं होता है। इन सब घालमेल में खरीदी केन्द्र प्रभारी की भूमिका संदिग्ध है। पूरे मामले के संबध में सर्वेयर से मोबाईल फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम फील्ड सर्वेयर नहीं हैं हमारा काम वेयर हाउस तक ही सीमित है। वहीं जब इस गुणवत्ताविहीन सरसों व मसूर की खरीदी की जाती है तो उसे तुरंत ही वेयर हाउस में बोरियों में भरवाकर सिल दिया जाता है जिससे किसी को इसकी भनक भी न लग सके। अब देखना है कि इस प्रकार की अनियमितता पर जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही करते हैं या फिर इसी प्रकार मौन रहकर सबकुछ चलने देते हैं।

यह भी पढ़े -अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही के लिए रात में पहुंची एसडीएम के नेतृत्व में टीम, चार एलएण्डटी मशीन व तीन ट्रक हुए जब्त

Tags:    

Similar News