वृक्षारोपण कार्यक्रम: शहीदन बाबा की दरगाह में तिरंगा लेकर किया गया वृक्षारोपण

  • शहर से लगे पुरुषोत्तमपुर स्थित हजरत शहीदन शाह बाबा की दरगाह
  • शहीदन बाबा की दरगाह में तिरंगा लेकर किया गया वृक्षारोपण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-13 05:04 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर से लगे पुरुषोत्तमपुर स्थित हजरत शहीदन शाह बाबा की दरगाह में वृक्षारोपण कार्यक्रम में न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों की जागरूकता को बढावा दिया गया बल्कि सामाजिक एकता का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। जन विकास संस्था के सहयोग से दरगाह कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बडी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। यह कार्यक्रम हर घर तिरंगा और एक पेड मां के नाम अभियान के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। जिसने इस कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। थाना प्रभारी कोतवाली रोहित मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए एक प्रतिज्ञा है। उन्होंने सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आव्हान किया।

यह भी पढ़े -अखिल भारतीय कायस्थ महासभा फाउंडेशन एवं कायस्थ महिला संगठन द्वारा मनाया तीज उत्सव

इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बडी संख्या में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम साबित करता है कि धर्म, जाति और समुदाय से परे, पर्यावरण संरक्षण एक ऐसा मुद्दा है जिस पर सभी को एक साथ आना चाहिए। दरगाह कमेटी के संयोजक रज्जब अली ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दरगाह परिसर को हराभरा बनाना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों और सहयोगियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के संयोजक रज्जब अली, अनवार खान, फिरोज खान, इमरान खान नाती, अब्दुल रज्जाक, रहीस, पप्पू गोस्वामी, रोहित गुरू, अरविंद तिवारी, सिद्धांत शर्मा, वाजिद अली, डॉ. संजय अहिरवार, एमपी अहिरवार सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -स्कूटी की डिग्गी में गांजा लेकर आ रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

Tags:    

Similar News