पन्ना: नौं साल की एफडी पर बचत खाते की दर पर ब्याज लेने की बात कर रहा है बैंक

  • नौं साल की एफडी पर बचत खाते की दर पर ब्याज लेने की बात कर रहा है बैंक
  • जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शिकायत लेकर जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंचा युवक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-21 11:49 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। साहब ०९ साल पहले अपनी बेटी की शादी पर होने वाली जरूरत को देखते हुए उसने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में ४४ हजार रूपए की रकम जमा कर ०९ साल की एफडी ९.२५ प्रतिशत वर्षिक ब्याज दर पर करवाई गई थी जिसकी अवधि गत दिवस १८ फरवरी २०२४ को पूरी हो गई है। बैंक द्वारा मूल रकम तथा एफडी ब्याज सहित ४४ हजार रूपए की गई उसके द्वारा एफडी पर ०१ लाख २०४ रूपए का भुगतान की गारण्टी के साथ इस संबंध में फिक्स डिपॉजिट की रसीद दी गई थी। अवधि पूर्ण होने के बाद जब वह बैंक पहँुचा तो उसे बताया जा रहा है कि तुम्हारी एफडी में राशि नहीं हैं राशि बचत खाते में है और बचत खाते की दर पर ही ब्याज मिलेगा। यह शिकायत आज जिला कलेक्टर के सामने जन सुनवाई में कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुए ग्राम ललार थाना मडला निवासी दशरथ प्रसाद अवस्थी पिता चिंतामणि अवस्थी द्वारा की गई। कलेक्टर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रबंधन से दूरभाष पर बात करते हुए जांच कार्यवाही करते हुए खाताधारक को उसकी पूरी राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े -चैकिंग लगाकर अजयगढ पुलिस ने पकडी अवैध रूप से बुलेरो से लाई जा रही शराब

दशरथ प्रसाद अवस्थी ने बताया कि १८ फरवरी २०१५ को उसके द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना पहुंचकर बैंक में ४४ हजार रूपए की एफडी कराने के लिए ४४ हजार रूपए की राशि जमा की गई। जिस पर बैंक द्वारा एफडी खाता क्रमांक १६४०००६४७९२८ के खुलने और इसमें ०९ साल की अवधि पूरी होने पर ०९.२५ प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से दिनांक १८ फरवरी २०२४ को मूल रकम और ब्याज सहित परिपक्वता कुल राशि ०१ लाख २०४ रूपए के भुगतान की रसीद प्रदान की गई जो कि उसके पास मौजूद है अवधि पूरी होने पर वह १८ फरवरी को जब बैंक गया तो शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि तुम्हारी राशि एफडी खाते में नही है बचत खाते में राशि जमा हुई है और उस पर बचत खाते की दर अनुसार ६१ हजार रूपए की राशि का भुगतान किया जायेगा। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके साथ बैंक में छलावा हुआ है जिस पर कार्यवाही करते हुए उसे सवाधि खाते के अनुसार परिवक्वता दिनांक को हुई पूरी राशि का भुगतान करवाया जाये।

यह भी पढ़े -जिला न्यायालय में दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण शिविर आज

Tags:    

Similar News