Panna News: बनहरी संकुल के चार अतिथि शिक्षकों की फीकी रही दिवाली, नहीं मिली तीन माह से वेतन

  • बनहरी संकुल के चार अतिथि शिक्षकों की फीकी रही दिवाली
  • नहीं मिली तीन माह से वेतन
  • संकुल केन्द्र के चक्कर काटने को मजबूर हैं अतिथि शिक्षक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-20 05:25 GMT

Panna News: मंहगाई व बेरोजगारी के इस दौर में जिले के प्राथमिक स्कूल से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक बनकर छात्र-छात्राओं को पढा रहे हैं लेकिन उनकी समय पर वेतन न मिलने पर समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसा ही एक मामला जिले के अजयगढ विकासखण्ड अंतर्गत बनहरीकला संकुल का सामने आया है जहां के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों में से चार अतिथि शिक्षकों को अगस्त २०२४ से अक्टूबर २०२४ की वेतन नहीं मिली है। यानि इन अतिथि शिक्षकों की दीवाली फीकी रही। जो जानकारी निकलकर सामने आई है उनमें मोहम्मद वसीम खान विषय अंग्रेजी वर्ग-२ शासकीय माध्यमिक शाला झिन्ना, उमाशंकर पटेल विषण गणित वर्ग-२ शासकीय माध्यमिक शाला झिन्ना, सतीश चंद्र सोनी विषय अंग्रेजी वर्ग-२ शासकीय माध्यमिक शाला बगहा व सुधीर कुमार पाण्डेय शासकीय माध्यमिक विद्यालय बनहरीकला शामिल हैं।

यह भी पढ़े -वन भूमि पर सालों से काबिज किसानों को बेदखल करने के विरोध में शाहनगर में हुआ चक्काजाम

दीपावली के पूर्व सभी शासकीय शिक्षकों व अतिथि शिक्षकों को वेतन दिए जाने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा निर्देश भी जारी किये गये थे इसके बावजूद भी वेतन नहीं बनाई गई जो वरिष्ठ कार्यालयों के आदेशों की अव्हेलना है। शासकीय नौकरी न मिलने की स्थिति में उच्च शिक्षित बेरोजगार युवक अतिथि शिक्षक बनकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं लेकिन दो-दो माह की वेतन समय पर न आने के चलते वह संकुल केन्द्र के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं।

यह भी पढ़े -अब बिना पैथोलॉजिस्ट नहीं होगा लैब का संचालन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश, पन्ना में नहीं हो रहा अमल

इनका कहना है

मेरी जानकारी के अनुसार तीन अतिथि शिक्षकों को वेतन नहीं मिली है क्योंकि उनके बिल जेनरेट नहीं हो रहे थे कोई तकनीकी कारण था हमारे यहां से पूरी कार्यवाही करके विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ को भेजे जा चुके हैं। जल्द ही उनके खातों में राशि पहुंच जायेगी। हमारे संकुल अंतर्गत बाकी सभी अतिथि शिक्षकों के खाते में राशि पहुंच गई है। तकनीकी कारण होने के कारण इनके विलम्ब हुआ है।

रामराज द्विवेदी, संकुल प्राचार्य शासकीय उ.मा. विद्यालय बनहरीकला

यह भी पढ़े -दो बाइकें आमने-सामने भिड़ी, बच्ची सहित छ: घायल, दोनों बाइको के चालको को आई गंभीर चोटें, शाहनगर से कटनी रेफर

Tags:    

Similar News