Panna News: विद्यालय में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता

  • सीएम राइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्रनगर
  • विद्यालय में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-20 05:37 GMT

Panna News: सीएम राइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्रनगर की छात्राओं ने १८ नवम्बर को बालरंग समारोह अंतर्गत संभाग स्तरीय प्रतियोगिता स्थल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागर में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। जहां पूरे संभाग से वरिष्ठ वर्ग में लोकनृत्य में खुशी एवं सहयोगी छात्रायें, कनिष्ठ वर्ग कव्वाली में आस्था गौतम एवं सहयोगी छात्रायें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्रनगर प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर व जिले को गौरविन्त करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भोपाल हेतु चयन हुआ है। ज्ञात हो इसके पूर्व जिला स्तरीय बालरंग समारोह में दिनांक १३ नवम्बर २०२४ को लोकनृत्य, कव्वाली, सुगम संगीत, शास्त्रीय, नृत्य, संस्कृत वेदपाठ में जिले में पहला स्थान बनाया था एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता सागर के लिए चयन हुआ था।

यह भी पढ़े -अखिल भारतीय ब्राम्हण एकीकृत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पन्ना पहुंचे, जिलाध्यक्ष सूर्यभूषण मिश्रा की अगुवाई में किया गया स्वागत

वहीं प्रश्नमंच प्रतियोगिता में शासकीय हाईस्कूल करही की छात्रा एवं वाद-विवाद में पक्ष में सीएमराइज स्कूल पवई के छात्र का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भोपाल हेतु चयन हुआ है। संभागीय स्तर पर मार्गदर्शी शिक्षक के रूप में प्राचार्य राजेश कुमार रैकवार, सीएमराइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्रनगर, जिला संस्कृत प्रकोष्ठ प्रभारी धीरेन्द्र शुक्ला, सॉस्कृतिक प्रभारी विनोद अवस्थी, वरिष्ठ शिक्षिका संगीता कुजूर एवं ब्यूटी शिक्षिका दीपाली रैकवार सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शी शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा। 

यह भी पढ़े -वन भूमि पर सालों से काबिज किसानों को बेदखल करने के विरोध में शाहनगर में हुआ चक्काजाम

Tags:    

Similar News