शाहनगर पुलिस ने अपह्रत बालक को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र में अपह्रत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के पालन में शाहनगर थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद मिश्रा द्वारा बताया गया कि दिनांक २३ अगस्त २०२३ को फरियादी गुटिया कोरी पिता स्वर्गीय पुसौवा कोरी उम्र ७० वर्ष निवासी बिसानी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसका नाती बृजेश कोरी उम्र १२ वर्ष दोपहर करीब ०२:३० बजे से गांव के ही हायर सेकेण्डरी विद्यारलय बिसानी से कहीं चला गया है। उसे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके नाती को बहला-फुसलाकर कहीं अपने साथ ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी द्वारा मामले में आईपीसी की धारा ३६३ के तहत मामला कायम कर अपह्रत की तलाश शुरू की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिस पर दिनांक २६ अगस्त २०२३ को मुखबिर के माध्यम से बालक ेक संबध में सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस द्वारा बालक को दस्तयाब कर पूूंछतांछ व कार्यवाही उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिय गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक मेघा मिश्रा, संतोष सिंह मसराम, सहायक उपनिरीक्षक राघवेंद्र प्रधान, प्रधान आरक्षक ईदुल बख्श, हेमंत रावत, राजकुमार शुक्ला, आरक्षक नितेश असाटी, बृजेंद्र सिंह पायक की सराहनीय भूमिका रही।