पन्ना: दो नेशनल हाइवे को जोडेगी सकरिया-डिघौरा सड़क, केन्द्रीय सडकनिधि से स्वीकृत हुआ सकरिया-ककरहटी-गुनौर-डिघौरा मार्ग

  • दो नेशनल हाइवे को जोडेगी सकरिया-डिघौरा सड़क
  • केन्द्रीय सडकनिधि से स्वीकृत हुआ सकरिया-ककरहटी-गुनौर-डिघौरा मार्ग
  • गुणवत्तापूर्ण सडक निर्माण को लेकर सतत निगरानी में जुटा पीडब्लूडी का अमला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-30 10:44 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नेशनल हाइवे क्रमांक ३९ नौगांव-पन्ना-सतना मार्ग जो कि केन्द्रीय सडक निधि से सांसद विष्णुदत्त शर्मा के प्रयास से सकरिया-गुनौर होते हुए डिघौरा तक नेशनल हाईवे में 29 किमी मार्ग निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति 6838.20 लाख की प्राप्त हुई थी। जिसकी निविदा राशि 5505.69 लाख रूपए है। निविदा ईपीसी मोड में अनुबंधित राशि 3799.48 लाख रूपए मेसर्स रविशंकर जैसवाल जबलपुर के पक्ष में स्वीकृत हुईं। उक्त कार्य अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ हुआ। यह मार्ग 25.30 किमी डामरीकरण एवं टाउन पोरशन अर्थात सडक से निकलने वाली सडक में बीच में डिवाइडर के साथ दोनों तरफ 7 मीटर चौडाई में 3.70 किमी लंबाई में सीसी पेवमेन्ट का प्रावधान है। मार्ग में 4 नग मीडियम ब्रिज एवं 56 नग पाईप पुलिया का निर्माण कार्य स्वीकृत है। चारों मीडियम ब्रिज का कार्य पूर्णता की ओर है एवं 54 नग पाईप पुलिया निर्मित की जा चुकी है। ककरहटी एवं गुनौर में नाली निर्माण का कार्य प्रगति पर है। ककरहटी टाउन पोर्सन में 2 नग पाईप पुलिया का कार्य प्रगति पर है।

यह भी पढ़े -जिला अभिभाषक संघ का निर्वाचन सम्पन्न, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश तिवारी संघ के अध्यक्ष निर्वाचित, उदय बनें सचिव

मार्ग में सबग्रेड का कार्य 20 किमी हों चुका है एवं 40 किमी में सीआरएम एवं 8 किमी में डब्ल्यूएमएम कार्य पूर्णता की ओर है। मार्ग का निरीक्षण पत्रकारों की टीम द्वारा भी किया गया। प्रथम दृष्टया मार्ग का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषप्रद परिलक्षित हो रहा है। जिला मुख्यालय से जनपद मुख्यालय गुनौर को जोडने वाली दो लेन रोड के निर्मित हो जाने से यातायात की अच्छी सुविधा सुलभ हो जाएगी। मार्ग की फार्मेशन की चौडाई 12 मीटर है। कार्यपालन यंत्री बी.के. त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि बरसात के पूर्व संबंधित एजेंसी द्वारा 10 से 15 किमी डामरीकरण करने का लक्ष्य रखा गया है एवं पुलियों का कार्य 15 जून तक पूर्ण हो जाएगा। ठेकेदार द्वारा उक्त मार्ग के निरीक्षण हेतु 4 उपयंत्री कार्यस्थल पर नियुक्त किये गए हैं एवं मटेरियल टेस्टिंग हेतु अलग से इंजीनियर रमेश विश्वकर्मा द्वारा मिट्टी, गिट्टी, कंक्रटी आदि की टेस्टिंग निंरतर की जा रही है जिससे गुणवत्ता प्रभावित न हों। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बी.के. त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि कार्य पूर्ण करने की समयावधि ०६ अक्टूबर २०२५ है परन्तु संबंधित कार्य की प्रगति अच्छी है जिसके कारण उक्त मार्ग का निर्माण कार्य समय से 6-7 माह पूर्व 31 मार्च 2025 में पूर्ण होने की संभावना है।

यह भी पढ़े -बृजपुर के मुक्तिधाम बदहाल, पानी तक की नहीं व्यवस्था, अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने वाले लोग हो रहे परेशान

सड़क निर्माण के लिए बनाई गई परीक्षण प्रयोगशाला

कार्यपालन यंत्री श्री त्रिपाठी ने बताया कि उक्त मार्ग मेसर्स रविशंकर जैसवाल द्वारा मटेरियल टेस्टिंग की बृहद प्रयोगशाला स्थापित की गई। जिसका निरीक्षण लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सागर एवं अधीक्षण यंत्री नौगांव द्वारा किया जा चुका है। इंजीनियर आर.एल. वर्मा मुख्य अभियंता सागर द्वारा निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण मार्ग स्वीकृत होने पर निरीक्षण के पश्चात दिए गए निर्देशानुसार प्राक्कलन तैयार कराकर तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई। तदुपरांत मार्ग का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाने के पश्चात जनवरी 2024 एवं 03 मई 2024 को निरीक्षण किया गया एवं इंजीनियर संजय डेहरिया अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग मण्डल नौगांव द्वारा मुख्य अभियंता सागर के साथ निरीक्षण में शामिल रहे। इसके अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री द्वारा फरवरी, मार्च एवं अप्रैल में भी निरीक्षण किया गया। कार्य गुणवत्त्तापूर्ण पाया गया मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु 2 वर्ष का समय दिया गया है। मार्ग निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। 

यह भी पढ़े -नालियों का गंदा पानी तालाब में जाना हुआ बंद, तालाब में बाउंड्री वालों की मांग

Tags:    

Similar News