पन्ना: पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में सर के पिछले हिस्से चोट लगने की पुष्टि, कुएं में ब्लास्टिंग के लिए काम कर रहे मजदूर की मौत का मामला

  • पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में सर के पिछले हिस्से चोट लगने की पुष्टि
  • कुएं में ब्लास्टिंग के लिए काम कर रहे मजदूर की मौत का मामला
  • अवैध ब्लास्टिंग वालों पर अभी तक एफआईआर नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-25 04:41 GMT

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। थाना क्षेत्र के पिपरिया खुर्द में एक मजदूर की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण उसके सिर के पीछे चोट लगने से हुई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. एम.एल. चौधरी ने बताया कि मृतक के सिर के पिछले हिस्से में चोट पाई गई है एवं सिर के अंदर रक्त स्त्राव होने से उसकी मौत हुई है। वहीं चोट का कारण ऊंचाई से गिरना हो सकता है। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। मामले के संबध में बताया जा रहा है कि रैपुरा के पिपरिया खुर्द में ब्लास्टिंग के जरिए कुयें को गहरा करने का प्रयास किया जा रहा था।

यह भी पढ़े -अजयगढ में रेत का अवैध कारोबार जारी, कार्यवाही के बाद भी रेत माफियाओं में कोई भय नहीं

ब्लास्टिंग सेल लगाकर मृतक व्यक्ति चैन पुलिंग मशीन से बाहर निकल रहा था इसी दौरान वह गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा में शाम 5 बजे के बाद लाया गया। डॉक्टर ने बताया कि दो से तीन घंटे पहले ही उसकी मौत हो गई है। अब यहां विचारणीय यह है कि आखिर क्षेत्र में बिना अनुमति और लाईसेंस लिए ब्लास्टिंग का कार्य कैसे किया जा रहा है और स्थानीय प्रशासन व पुलिस द्वारा इस पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा इसमें जिम्मेदारों के विरूद्ध किन धाराओं के तहत मामला कायम किया जायेगा अब यह देखना होगा।

यह भी पढ़े -रैपुरा पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी के जीजा ने पत्थर पटकर की थी हत्या

इस संबंध में जब रैपुरा तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह पुलिस और माइनिंग विभाग का मामला है। अगर खनिज विभाग उन्हें लिखेगा तो कार्यवाही करेंगे। वहीं खनिज अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि वहां कोई खनिज साइट नही हैं यह उनका मामला नहीं है प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए। 

यह भी पढ़े -रैपुरा पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी के जीजा ने पत्थर पटकर की थी हत्या


Tags:    

Similar News