पन्ना: पुलिस ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण, लाईसेंस व विक्रय संबधी ली जानकारी
- पुलिस ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण
- लाईसेंस व विक्रय संबधी ली जानकारी, अनियमितता मिलने पर दर्ज किए प्रकरण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित पटाखा दुकानों व आतिशबाजी का भण्डारण कर रखने वालों के गोदामों का निरीक्षण किया गया। जिसमें पटाखा दुकानों के लाईसेंसो व गोदामों का निरीक्षण करने सहित अनियमितता मितने पर विस्फोटक अधिनियम के तहत दुकान संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही भी की गई। जिसमें नियमों का उल्लघन करने पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल सात व्यक्तियों पर सात प्रकरा दर्ज किए गए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना कोतवाली नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा दो व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक २५४/२४, २५५/२४ धारा ५, ९ (बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पवई पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक ८६/२७, ८७/२४, बृजपुर मं अपराध क्रमांक ५२/२४, थाना अजयगढ पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक १०१/२४ व थाना सिमरिया पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक ७२/२४ धारा २८६ आईपीसी तथा ५, ९ (बी) विस्फोटक अधिनियम का कायम कर जांच विवेचना की जा रही है।